मोबाइल छीनकर भाग रहे झपटमार गैंग के बदमाशों को लोगों ने दबोचा, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले
Jodhpur Crime News Today: जोधपुर में स्नेचिंग और मोबाइल लूट की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है. बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक राहगीर से स्नेचिंग की.
![मोबाइल छीनकर भाग रहे झपटमार गैंग के बदमाशों को लोगों ने दबोचा, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले Jodhpur Gang Mobile Snatched People Caught and Beat Rajasthan Police ANN मोबाइल छीनकर भाग रहे झपटमार गैंग के बदमाशों को लोगों ने दबोचा, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/10/a04def5c1276cfa3fb81924b08ad77021720606552999651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jodhpur Mobile Snatching: जोधपुर पुलिस अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार एक्शन मोड में है. जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के द्वारा चप्पे- चप्पे पर निगरानी के लिए पुलिस गश्त और तैनाती बढ़ा दी है.
फिर भी बदमाशों के हौसले प्रतिदिन बुलंद होते नजर आ रहे हैं. राजस्थान का दूसरे बड़े शहर जोधपुर में इन दिनों झपटामार गैंग काफी सक्रिय है. महिलाओं और राहगीरों से चैन और मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को झपटामार गैंग अंजाम दे रहा है.
जोधपुर में मोबाइल झपटामार गैंग का आतंक दो बदमाशों को पकड़ जनता ने सिखया सबक, पुलिस को किया सपुर्द @abplive @ABPNews @ashokgehlot51 @BhajanlalBjp @CP_Jodhpur @PoliceRajasthan @pravinyadav @RajCMO pic.twitter.com/zKEDeKn8uo
— करनपुरी (@abp_karan) July 10, 2024
बाइक सवारों ने राहगीरों से छीनी मोबाइल
मंगलवार (9 जुलाई) को भीतरी शहर में बाइक पर सवार झपटामार गैंग के दो बदमाश एक राहगीर से छीनकर फरार हो गए. मौके पर मौजूद कुछ अन्य युवकों ने झपटामार गैंग के बदमाशों का पीछा किया. काफी मशक्कत के बाद दोनों बदमाशों का पीछा कर रहे लोगों ने पकड़ लिया.
राहगीरों ने बदमाशों की जमकर पिटाई की और फिर दोनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया. जोधपुर पुलिस कमिश्नर वेस्ट के उदय मंदिर पुलिस थाना अधिकारी सुरेंद्र तांडी ने बताया कि मंगलवार दोपहर को सोजती गेट क्षेत्र में बाइक पर सवार दो बदमाशों ने एक राहगीर से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग निकले.
युवकों ने बदमाशों को दबोचा
पुलिस के मुताबिक, इस दौरान कुछ लोगों ने दोनों बदमाशों का पीछा किया और रातानाडा क्षेत्र में दोनों बदमाशों को दबोच लिया. दोनों युवकों को पकड़ने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया. दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
यह पूरी घटना मंगलवार दोपहर की सोजती गेट क्षेत्र की है. जब एक राहगीर मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार बाइक पर सवार होकर मौके पर पहुंचे झपटमार गैंग के दो बदमाश मोबाइल छीनकर भागने लगे.
लोगों ने बदमाशों को ली खबर
मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने झपटामार बदमाशों का पीछा किया. पीछा करने के बाद रातानाडा पुलिस थाना क्षेत्र में दोनों झपटामार बदमाशों को दबोच लिया. बदमाशों को दबोचने के बाद मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई.
मौके पर किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस दौरान लोगों ने झपटामार गैंग के दोनों बदमाश को जमकर सबक सिखाया. बदमाशों को पीटते समय कुछ राहगीरों ने घटना की वीडियो बना ली, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान कांग्रेस में 60 साल से कम उम्र के इन नेताओं पर टिकी है 'उलटफेर' की सुई, जानें- कौन सबसे आगे?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)