'...मुझे इंसाफ दिलाइए', एयरपोर्ट पर सीएम भजनलाल शर्मा से नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने रोते हुए कहा
Jodhpur News: जोधपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से एक गैंगरेप पीड़िता ने मुलाकात की. पीड़िता ने सीएम से इंसाफ की गुहार लगाई. सीएम ने पुलिस अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी मांगी है.
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को एक दिन के दौरे पर जोधपुर पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर एक गैंगरेप पीड़िता ने रोते हुए इंसाफ के लिए गुहार लगाई. पीड़िता ने एयरपोर्ट पर सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की.
अचानक पीड़िता को इस तरह उनके सामने इंसाफ की गुहार लगाते देख सीएम भी हैरान हो गए. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों से पूछा यह क्या मामला है पता चला कि यह नाबालिग अपने साथ हुए अत्याचार और गैंगरेप के आरोपियों को सजा दिलाने की लड़ाई लड़ रही है. नाबालिग गैंगरेप पीड़िता की आंखों से आंसू रुक नहीं रहे थे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए पीड़िता ने ख़ौफ़नाक दास्तान सुनाई.
सीएम भजनलाल शर्मा एयरपोर्ट से निकलकर जब कार में बैठने लगे उस दौरान पीड़िता सीएम से मिली. इस पर सीएम ने पीड़िता को जल्द ही न्याय दिलाने का भरोसा दिया. सीएम ने कहा, ''मैंने कह दिया है तुम्हारा काम हो जाएगा''. मुख्यमंत्री एक बेटी को इंसाफ दिलाने की बात कहते हुए नजर आए.
पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं पीड़ित परिवार
गैंग रेप पीड़िता के पिता ने बताया कि 31 जुलाई 2023 को मेरी नाबालिग मासूम बच्ची के साथ नौ लोगों ने गैंगरेप किया. इसकी शिकायत पुलिस सुन नहीं रही है. पुलिस उलटा हमको ही दबा रही है. आज हमने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अपनी पीड़ा को बताई. कहा कि उसके साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस मामले में कई रसूखदार आरोपी भी शामिल हैं, जिन्हें पुलिस बचा रही है. इस दौरान नाबालिग रोने लग गई. इस पर भजनलाल शर्मा ने साथ मौजूद पुलिस अधिकारियों से पूरे मामले को लेकर जानकारी मांगी.
वहीं पीड़िता ने बताया कि उनके साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा गया है, जबकि बाकी आरोपी फरार हैं और जब इस मामले को लेकर थाने जाते हैं तो पुलिस ही उन्हें धमका कर भगा देती है.
ये भी पढ़ें-