एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthsn News: भारत से मुस्लिम देशों में भेजा जाएगा देसी गाय का गोबर, कुवैत पहुंचेगी 192 टन की पहली खेप
Jodhpur News: जोधपुर की गौशाला से खाड़ी देशों में भेजा जाएगा देशी गाय का गोबर. गोबर जयपुर की कंपनी सनराइज एग्रीलैंड एंड डवलपमेंट रिसर्च लिमिटेड के माध्यम से कुवैत भेजा जाएगा.
Jodhpur News: गाय का गोबर फसल के लिए बेहद उपयोगी होता है. यह बात अब तीन मुस्लिम देशों के रिसर्च कर रहे वैज्ञानिकों सहित दुनियाभर के वैज्ञानिकों ने भी मानी है. सऊदी अरब, कुवैत और कतर के वैज्ञानिकों का मानना है कि इससे फसल बेहतर किस्म की पैदा होती है. यही वजह है कि कई देश भारत से देशी गाय का गोबर मंगवाने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
मुस्लिम देशों की मांग पर राजस्थान की प्रमुख गोशालाओं से गाय का गोबर सभी देशों में भेजा जाएगा. इस काम की शुरुआत कुवैत से हो रही हैं. बुधवार को जयपुर के कनकपुरा रेलवे स्टेशन से 192 टन गोबर की पहली खेप मुंबई के लिए रवाना होगी और फिर गोबर वहां से कुवैत भेजा जाएगा. कुवैत में गोबर जयपुर के पिंजरापोल गोशाला से भेजा जाएगा.
वैज्ञानिको ने देशी गाय के गोबर पर किया शोध
कुवैत के कृषि के क्षेत्र में रिसर्च कर रहे वैज्ञानिको ने देशी गाय के गोबर पर शोध किया है. गोबर को पाउडर के रूप में खजूर की फसल में इस्तेमाल करने से फसल अच्छी होती है. पिंजरापोल गोशाला की गायों का गोबर जयपुर की कंपनी सनराइज एग्रीलैंड एंड डवलपमेंट रिसर्च लिमिटेड के माध्यम से कुवैत भेजा जा रहा है.
ड्राइव गोबर 30 से 50 रुपए किलो बिक रहा
कंपनी डायरेक्टर अतुल गुप्ता ने बताया कि हम लोग जैविक खेती पर काम कर रहे हैं. साथ ही राजस्थान को जैविक प्रदेश घोषित करने की मांग भी लगातार चल रही हैं. राजस्थान में 3000 से भी अधिक गौशाला है जहां पर एक करोड़ गायें रहती हैं. गोबर की कीमत 50 पैसे किलो भी नहीं है लेकिन जिस तरह से खाड़ी देशों में इसका रुझान बढ़ा है तो राज्य सरकार का गोपालक विभाग भी डायरेक्ट एमओयू करें. खाड़ी देशों में जाने वाला ड्राइव गोबर 30 से 50 रुपए किलो बिक रहा है. यह एक बहुत महत्वपूर्ण क्रांति है जिससे कि किसानों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
ट्रेंडिंग
Advertisement
अविनाश कुमारऑथर, पैरेंट इन एडॉप्शन
Opinion