Jodhpur 12th Board Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बीते दिन 12वीं कक्षा का साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का परिणाम घोषित किया. पिछले कुछ समय से परिणाम को लेकर बच्चे इंतजार कर रहे थे. परिणाम आने पर काफी उत्साहित नजर आए. पिछले साल कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते बच्चों को प्रमोट किया गया था, लेकिन इस वर्ष बच्चों ने पढ़ाई कर परीक्षा देने के बाद उत्साहित करने वाले परिणाम सामने आए हैं.


जोधपुर की रहने वाली हर्षिता सोनी साइंस की छात्रा हैं. सरकारी स्कूल की छात्रा ने दिन-रात एक कर के मेहनत की और आज साइंस के परिणाम घोषित होने पर 99 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं. हर्षिता सोनी ने बताया कि आप मेहनत करना चाहते हैं और आप कुछ करना चाहते हैं, बस यह आपको दृढ़ संकल्प रखना है, जिसके बाद आपको कोई नहीं रोक सकता. हर्षिता सोनी दसवीं कक्षा में भी जोधपुर में टॉपर रह चुकी हैं. हर्षिता सोनी ने बताया कि आगे भविष्य में उसको डॉक्टर बनना है, उसके लिए वह अभी से ही तैयारी कर रही हैं. जिस तरह से दिन रात मेहनत कर यह परिणाम आए हैं, ऐसे ही परिणाम नीट में भी आएंगे.


बच्चों ने रिजल्ट को बताया माता-पिता और गुरू की मेहनत का फल


जोधपुर की अर्चना ने दिन रात एक कर के पढ़ाई की और जिस तरह के परिणाम सोचे थे कि राजस्थान में सबसे टॉप के नंबर आएंगे, वैसे तो नहीं आ पाए, लेकिन बोर्ड के परीक्षा परिणाम में अर्चना को 97.80 प्रतिशत अंक मिले हैं. अर्चना ने बताया कि मन लगाकर पढ़ाई करने से परीक्षा परिणाम भी अच्छे आते हैं. यह जो परिणाम आए हैं, वह मेरे माता-पिता और गुरू की मेहनत का फल है.


RBSE Results 2022: राजस्थान में 12वीं साइंस का रिजल्ट घोषित, सभी जिलों में 92 फीसदी से ज्यादा ज्यादा स्टूडेंट पास


शिक्षकों ने बताई यह बात


शिक्षक का मानना है कि कोरोना महामारी के दौरान बच्चों की लिखने की प्रेक्टिस कम हो गई थी. इन बच्चों को इस परिणाम तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी. 4-4 घंटे तक सिर्फ और सिर्फ लिखने की प्रैक्टिस करवाई जाती थी, साथ ही बच्चों में एक लगन पैदा की गई, जिससे बच्चे पढ़ाई से जुड़े रहे और आज जो परिणाम आए हैं उसको लेकर बहुत खुशी महसूस हो रही है. इस वर्ष हमारे बच्चे 99% पर रुक गए हैं लेकिन 2 साल पहले की बात करें तो 99.7% प्रतिशत तक के परीक्षा परिणाम आ चुके हैं.


Rajasthan May Weather Report: राजस्थान के इन जिलों में मई महीने में पड़ी सबसे ज्यादा गर्मी, दुनिया के सबसे गर्म शहरों में शामिल