Gold Silver Prices: शादियों का सीजन फिर से शुरू हो गया है. ऐसे में कीमती धातुओं की मांग भी बढ़ने लगी है. सोना 54 हजार पार चला गया है और चांदी भी 70 हजार के भाव को छू रहा है. दाम बढ़ने के पीछे कीमती धातुओं की बढ़ती लागत है. महंगाई बढ़ने के कारण अब सावों में लोगों की डिमांड घट गई है. डेढ़ माह तक सावों का सीजन बना हुआ है और रूस यूक्रेन युद्ध के असर से भी दामों में उतार चढ़ाव जारी है. जोधपुर में सोने चांदी के भाव ऊपर नीचे होते रहे.


सोने-चांदी के भाव पर रूस-यूक्रेन की जंग का असर


रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत लगातार बदल रही है. गुरुवार को सोने की कीमत बढक़र 54 हजार 100 रुपए पर पहुंच गई. चांदी के दाम में 150 रुपए की गिरावट देखने को मिली. फिर प्रति किलो चांदी की कीमत 70 हजार 350 रुपए पर पहुंच गई. जोधपुर में 24 कैरेट सोने की कीमत 54 हजार 100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई. 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 51 हजार 500 रुपए पर रही. 18 कैरेट सोना 43 हजार 200 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 35 हजार 200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. चांदी रिफाइन की कीमत घटकर 70 हजार 350 रुपए प्रति किलो हो गई है.


Rajasthan Politics: सोनिया गांधी से मिले सचिन पायलट, मुलाकात के बाद कही ये बड़ी बात


सर्राफा व्यापारियों ने बताया कब आएगी दाम में कमी


सर्राफा व्यापारी दीपक सोनी की मानें तो रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध की वजह से सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने अनुमान लगाया है कि युद्ध समाप्त होने के बाद सोने की कीमतों में तेजी से गिरावट आ सकती है. उनका कहना है कि रूस के पास भी सोने का बड़ा भंडार है. रूस सोने को ग्लोबल मार्केट में बेचना चाहता है. ऐसे में अगर सोना बाजार में आता है तो इसकी आपूर्ति बढ़ेगी और कीमतों में बड़ी गिरावट आएगी. हालांकि फिर भी सोने की कीमत में बहुत ज्यादा गिरावट की उम्मीद नहीं है. साल के अंत तक सोने चांदी की कीमतों में और भी बढ़ोतरी होने के आसार हैं.


Dausa News: दौसा में वेंटिलेटर पर स्वास्थ्य व्यवस्था, कलेक्टर ने चिकित्सा मंत्री की बैठक में खोली पोल