Rajendra Gudha News: राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते दिनों उन्होंने राजस्थान विधानसभा में लाल डायरी का खुलासा करते हुए प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया था. वहीं अब एक मामले की जांच के लिए जोधपुर ग्रामीण पुलिस की टीम राजेंद्र गुढ़ा के जयपुर स्थित निवास स्थान पर पहुंची. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस नाबालिग के साथ हुए रेप के एक मामले की जांच के लिए आरोपियों के बताए हुए ठिकाने पर मौका मुआयना के लिए पहुंची थी, पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि ये पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा का निवास स्थान है.


जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पीपाड़ पुलिस थाने में दो नाबालिग बच्चियों की गुमशुदगी और घर से 2 लाख रुपए व गहने ले जाने के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया था. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने और नाबालिगों की बरामदगी के बाद उनसे पूछताछ की गई. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि घर से भागने के बाद वे पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा द्वारा संचालित रैन बसेरे में रुके थे. मामले की जांच के लिए पीपाड़ थाना अधिकारी घेवर राम पुलिस टीम के साथ आरोपियों के बताए ठिकाने पर पहुंचे थे. आरोपियों ने जो ठिकाना बताया वह राजेंद्र सिंह गुढ़ा के निवास स्थान का अंदर का भाग था. पुलिस टीम मौका मुआयना के बाद आरोपियों को लेकर जोधपुर के लिए रवाना हो चुकी है. 


दोनों आरोपियों पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज


मामले को लेकर जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि यह शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों ही नाबालिग बच्चियों के साथ रेप हुआ है. जिस पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले गिरफ्तार आरोपी की पहचान अशोक बिश्नोई (23) बीकानेर के  मुरलीधर व्यास कॉलोनी का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी मेघराज जाट (19) बीकानेर जिले के तिरुपति नगर का रहने वाला है. 


पुलिस में एफआईआर में नाबालिग के पिता ने क्या कहा?


पीड़ित नाबालिगों बच्चियों के पिता और मामा की तरफ से जोधपुर ग्रामीण पुलिस के पेपर पुलिस थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज करवाया गया था. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसकी भांजी और पुत्री घर से सामान लेने का कहकर निकली थी, पर दोनों घर नहीं लौटी हैं. घर में रखे दो लाख रुपये और सोने चांदी के गहने भी घर से गायब है. शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने 3 लाख रुपये में गाड़ी बेची थी और मिले हुए रुपये घर पर रखे थे. सूचना के बाद पुलिस ने दोनों नाबालिगों की तलाश शुरू कर दी, जहां पुलिस को टोल नाके पर लगी सीसीटीवी में दोनों लड़कियां स्कूटी पर नजर आई. दोनों ही लड़कियों ने नागौर रेलवे स्टेशन पर स्कूटी छोड़ कर अपने प्रेमी के साथ आगे निकल गई.


राजेंद्र गुढ़ा के करीबी ने आरोपियों को दिलाई थी जगह


पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के घर पहुंचने की घटना बताई. दोनों आरोपी जेल जा चुके हैं. आरोपियों के मुताबिक जेल में दोनों की पहचान राजेंद्र गुढ़ा के एक तथाकथित करीबी से हुई थी. उसने ही नाबालिग बच्चियों और आरोपियों को रहने के लिए वहां जगह दिलाई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग बच्चियों के साथ रेप उसी रैन बसेरे में हुआ था. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: तनोट में सीमा पर जवानों के साथ सनी देओल ने लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे, गदर-2 का प्रमोशन करने पहुंचे