Jodhpur News: काले शीशे का चालान कटने से नाराज ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम, पुलिस ने की ये कार्रवाई
Jodhpur Protest: जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब चालान काटे जाने से नाराज ग्रामीणों ने जैसलमेर हाईवे को जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस वाहनों पर पथराव कर दिया.
Jodhpur Gramin News Today: जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र के बालेसर पुलिस थाना क्षेत्र में एक कैंपर के काले शीशे का चालान बनाने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते इस विवाद ने तूल पकड़ लिया, जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ ने हंगामा करते हुए हाइवे जामकर दिया.
ये पूरा मामला जोधपुर ग्रामीण के बालेसर थाना क्षेत्र स्थित भंवर सिंह इंदा चौराहे का है, जहां एक कैंपर के काले शीशे का चालान बनाने को लेकर उपजे विवाद ने देर रात तूल पकड़ लिया. इससे नाराज होकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ ने जमकर बवाल काटा और हाइवे जाम कर दिया.
ग्रामीणों पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
पुलिस के आला अधिकारीयों ने मौके पर पहुंच समझाने की कोशिश की, लेकिन उग्र भीड़ ने पुलिस के वाहनों पर पथराव कर दिया. हंगामा बढ़ता देख और उग्र भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हल्का बल प्रयोग किया.
कैंपर के काले शीशे का चालान काटने पर शुरू हुआ विवाद ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम पुलिस पर किया पथराव @ABPNews@ashokgehlot51 @BhajanlalBjp @INCIndia@gssjodhpur @pravinyadav pic.twitter.com/DjPko4xWvr
— करनपुरी (@abp_karan) May 9, 2024
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने मौके पर इकट्ठी हुई भीड़ पर आंसू गैस के गोले दागे. हालांकि पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ने जैसे किसी भी कार्रवाई से इंकार कर दिया.
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस रात को चौराहे के पास पहुंची और मौके पर आई काले शीशे वाली कैंपर को रुकवा दिया. ग्रामीणों के मुताबिक, पुलिस ने सवारियों से शीशा नीचे करने को कहा, लेकिन युवकों ने शीशा नीचे नहीं किया. इस दौरान पुलिस और युवकों में बहस शुरू हो गई.
ग्रामीणों ने जैसलमेर हाइवे किया जाम
पुलिस ने कैंपर का चालान बनाया और उसमें सवार तीनों युवकों को थाने ले जाने लगी. ये देख कर मौके पर बड़ी संख्या ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर युवकों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया.
ग्रामीणों की भीड़ ने जैसलमेर हाइवे पर पहुंच कर उसे जाम कर दिया. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने अवरोध लगाकर वहां से गुजरने वाले वाहनों को रोक दिया. इससे करीब आधे घंटे तक हाइवे जाम रहा.
जोधपुर ग्रामीण एसीपी भोपाल सिंह लखावत ने बताया कि सीईओ बालेसर ने वाहनों की जांच कर चालान बनाया था. उन्होंने बताया कि एक युवक को पकड़ा तो ग्रामीण विरोध करने लगे.
इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. एसीपी के मुताबिक, आचार संहिता लागू होने के चलते ग्रामीणों को भीड़ जमा न करने की चेतावनी दी गई थी.
ग्रामीणों पर पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग
पुलिस के मुताबिक, ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर ग्रामीणों को खदेड़ा दिया. भोपाल सिंह लखावत ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल नहीं किया.
उन्होंने बताया कि 45 लोगों को हिरासत में लिया गया है. करीब आधे घंटे तक हाईवे जाम होने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष रेवत राम सांखला और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातीचीत कर हाईवे खुलवाया.
ये भी पढ़ें: Deeg News: संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर ने घर-घर जाकर की पानी सप्लाई की जांच, अधिकारियों की क्यों लगी क्लास?