Rajasthan News: भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते आपसी मतभेद और दुश्मनी के कारण लगातार खराब होते जा रहे हैं. भारत-पाक के बीच इस तरह के हालातों के कारण 75 सालों में भी रिश्ते बेहतर नहीं हो पाए हैं. दोनों देशों के बीच रिश्ते भले ही अच्छे नहीं हो लेकिन भारत-पाक में रहने वाले लोगों के दिलों के रिश्ते लगातार मजबूत हो रहे हैं. भारत-पाक में रहने वाले लोगों के आपसी रिश्ते और गहरे हो रहे हैं. जोधपुर का रहने वाला दूल्हा अरबाज और कराची में रहने वाली दुल्हन अमीना का आज ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निकाह कबूल हो चुका है.
जोधपुर शहर में रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट अरबाज खान की शादी पाकिस्तान के कराची में रहने वाली अमीना से तय हुई. निकाह से पहले वीजा नहीं मिलने के कारण बुधवार को अरबाज और अमीना का निकाह ऑनलाइन हुआ. अरबाज अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ सेहरा सजा कर बैंड बाजे के साथ घोड़ी पर बैठ नाचते गाते बारात लेकर ओसवाल समाज के भवन में पहुंचा, जहां ऑनलाइन निकाह का पूरा इंतज़ाम किया हुआ था. शहर काजी भी मौजूद थे.
निकाह के बाद भी ससुराल नहीं आ पा रही दुल्हन
दूसरी ओर दुल्हन पाकिस्तान के कराची में अपने परिवार के साथ ऑनलाइन निकाह की रस्में निभा रही थी. शहर काजी ने निकाह पढ़ाया और दूल्हा-दुल्हन ऑनलाइन निकाह कबूल कर एक दूसरे के हमसफर बन गए. दोनों ही परिवारों में खुशी साफ झलक रही थी, लेकिन निकाह होने के बाद दुल्हन को अपने ससुराल आने में अभी समय लगेगा.
जोधपुर शहर काजी ने बताया कि जोधपुर के अरबाज खान और कराची की अमीना दोनों ने ऑनलाइन निकाह कबूल किया है. भारत में अधिकतर पाकिस्तान की बेटियां दुल्हन बनकर आना पसंद करती हैं. जितनी भी पाकिस्तान की बेटियां दुल्हन बनकर भारत आई हैं, वो बहुत खुश हैं. निकाह के दौरान दूल्हा-दुल्हन एक जगह मौजूद रहते हैं. अरबाज और अमीना के निकाह की तारीख थी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों का निकाह हो पाया है.
'इंटरनेट क्रांति के लिए सरकार का धन्यवाद'
भाले खान ने बताया कि हमारे मुस्लिम समाज में शादियों के दौरान ज्यादा खर्च किया जाने लगा था. इसलिए इंटरनेट क्रांति लाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद. अब सादगी से ऑनलाइन निकाह हो रहे हैं. हमारी सरकार से मांग है कि दुल्हन को वीजा उपलब्ध करवाया जाए ताकि दोनों लोग साथ रह सकें.
यह भी पढ़ें: Exclusive: पांच राज्यों के 200 BJP विधायक अब राजस्थान में करेंगे ये काम, एक हफ्ते में होने वाला है बड़ा 'खेला'?