Jodhpur News: राजस्थान के दूसरे बड़े जिले जोधपुर में अवैध हथियारों की तस्करी व अपराधियों के तमंचे पर डिस्को के कई वीडियो पहले भी वायरल हुए हैं जबकि दूसरी ओर पुलिस दावा कर रही है कि अवैध हथियारों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. जोधपुर के सूरसागर पुलिस थाना क्षेत्र में शादी के दौरान दूल्हे द्वारा फायरिंग करने का एक वीडियो वायरल हुआ है.


इस वीडियो में शादी से पहले दूल्हे का दोस्तों के साथ डीजे पर थिरकना और उसी दौरान अपनी पिस्टल निकालकर हवाई फायरिंग करना भारी पड़ गया क्योंकि वहां पर मौजूद किसी ने इसकी वीडियो बना ली. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और युवक के खिलाफ अवैध हथियार की धाराओं में मामला दर्ज किया गया.


जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट सूरसागर थाना अधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ यह वीडियो करीब 2 महीने पुराना है. मामला 28 नवंबर का बताया जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद दूल्हे घनश्याम पुत्र ताराचंद जाट जाखडों की ढाणी निवासी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. दूल्हे की तलाश की जा रही है. जल्द पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. इसको लेकर टीम बनाई गई है.


जानें क्या है पूरा मामला?


घनश्याम जाट निवासी जाखड़ों की ढाणी की शादी नवंबर हुई थी. 28 नवंबर की रात में घर परिवार के लोग दोस्तों के साथ शादी के जश्न में नाच गाना कर रहे थे तो उसी दौरान दूल्हे के दोस्तों के साथ डीजे पर थिरकते हुए दूल्हे घनश्याम ने अचानक अपनी पिस्टल निकाली और दो बार हवाई फायरिंग कर दी तो गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ लेकिन इसका वीडियो बन गया जो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दूल्हे के लिए मुसीबत जरूर बन गयी है. पुलिस अब इस दूल्हे की तलाश कर रही है.


इसे भी पढ़ें:


कोटा सड़क हादसे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जताया दुख, सीएम गहलोत ने किया मुआवजे का ऐलान


Jodhpur Accident: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दंपति की मौत, ग्रामीणों ने थाने के बाहर किया जोरदार प्रदर्शन