Jodhpur News: रेल में यात्रा के दौरान यात्रियों के सामान की चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. यदि आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं तो आपको बहुत सावधान और सतर्क रहने की आवश्यकता है. एक कहावत है 'नजर चूकी और माल पराया' ऐसा रेल यात्रा के दौरान अक्सर देखने को मिलता है. ताजा मामला जोधपुर से है. जहां राईकाबाग रेलवे स्टेशन और जोधपुर रेलवे स्टेशन के बीच एसी कोच में यात्रा कर रहे एक यात्री के बैग की चोरी की वारदात सामने आई है.
ट्रेन से चोरी हुआ था बैग
बैग में रखे लाखों रुपए और सामान को चोर अपने साथ ले गया. यात्री टॉयलेट जाकर सीट पर लौटा तो उसने देखा कि उसका बैग नहीं है. उसने जोधपुर रेलवे स्टेशन पर उतरकर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया. जीआरपी पुलिस ने सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों की तलाश शुरू की. इसके बाद चोरों को गिरफ्तार किया गया.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जोधपुर रेलवे स्टेशन जीआरपी थाना अधिकारी किशन चारण ने बताया कि गत 20 मार्च को शालीमार एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रहे समीर शर्मा का एक बैग लाखों रुपए, मोबाइल और पर्स राइका बाग रेलवे स्टेशन और जोधपुर रेलवे स्टेशन के बीच किसी ने पार कर लिया. जिसकी शिकायत उसने जीआरपी थाने में दी. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मेरे बैग में 2 लाख रुपये थे वह भी चोरी हो गए. जिस पर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और मुखबिर तंत्र के माध्यम से पुलिस ने जांच शुरू की. इस मामले में एक आरोपी को आज गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने एक बाल अपचारी को भी संरक्षण में लिया
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक बाल अपचारी को भी संरक्षण में लिया है. आरोपियों से चोरी किए गए माल में से मोबाइल के अलावा सभी माल बरामद कर लिए. लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि परिवादी ने बताया कि उसके बैग में दो लाख थे जबकि आरोपियों से 5 लाख 8 हजार रुपए बरामद किए गए. जिस पर जीआरपी थाना पुलिस ने 2 लाख चोरी के मुकदमे में बरामद किए. शेष राशि 3 लाख 8 हजार रुपए सीआरपीसी की धारा 102 में जब्त किए गए हैं. फिलहाल जीआरपी पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान की रोडवेज बसें पड़ोसी राज्यों में भरवाएंगी डीजल, जानें क्या है कारण