Rajasthan News: आप लोगों ने घर में काम करने वाले नौकर व बाई को लेकर सुना होगा कि वह अपने मालिक की सेवा करते हैं साथ ही उनके लिए किसी और से भी लड़ पड़ते हैं. वहीं नेपाली घरेलू नौकरों ने एक ऐसा कांड किया है जिससे घर में काम करने वाले नौकरों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
दरअसल, जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट एयरफोर्स पुलिस थाना क्षेत्र की पोस्ट कॉलोनी में एक हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी अशोक चोपड़ा के घर में काम करने वाले चार नेपाली नौकरों ने परिवार के लोगों को नशीली गोलियां खिलाकर बेहोश कर करोड़ों रुपये की चोरी को अंजाम देकर फरार हो गए हैं. नेपाली नौकरों के इस कांड का खुलासा परिवार के लोगों के होश में आने के बाद हुआ. इसकी पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है.
करोड़ों का समान चोरी
जोधपुर में इस साल की यह सबसे बड़ी और सनसनीखेज चोरी होने की संभावना जताई जा रही हैं. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट डीसीपी ईस्ट अमृता दोहन ने बताया कि एयरफोर्स क्षेत्र में रहने वाले हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी के घर में काम करने वाले चार नेपाली नौकरों ने घर का कीमती सामान डायमंड रिंग. सोने चांदी के जेवरात सहित घर मे पड़े कैश को लूटने के लिए एक साजिश रची. इसमें परिवार के लोगों को खाने में नशीला पदार्थ खिला दिया जिससे परिवार के सभी लोग बेहोश हो गए. उसके बाद नौकरों ने पहले तो घर में पार्टी की बीयर पी और उसके बाद घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर, घरवालों के मोबाइल फोंस और कारों की सभी चाबियां को जला दिया. एक कार में करोड़ों रुपये का चोरी का सामान लेकर फरार हो गए.
सबको खिलाया नशीला पदार्थ
वहीं चोरों ने कुचामन के आगे कार को सड़क किनारे खड़ा करके अन्य किसी कार में निकल गए. पुलिस चोरों की तलाश कर रही है जल्द चोरी का खुलासा होगा. हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी के घर में मालिक उसकी दो बेटियां और एक बेटी का बेटा सहित उनकी मां घर में थे. उनकी मां की देखरेख के लिए लक्ष्मी नाम की नेपाली बाई को लगाया गया था. कुछ ही दिन पहले एजेंसी के द्वारा एक बाई और दो नौकरों को लक्ष्मी ने लगवाया था. बीती रात चोरी के बाद लक्ष्मी ने अपनी बहन को फोन किया कि यहां पर लूटपाट चल रही है और यह लोग इस वारदात को अंजाम देकर मुझे भी अपने साथ ले जा रहे हैं. यह सूचना उसकी बहन को मिलते ही बहन ने एजेंसी को फोन किया.
घर के सारे मोबाइल जला दिए चोरों ने
एजेंसी ने घर मालिक को फोन किया लेकिन सभी लोग बेहोश थे किसी ने फोन नहीं उठाया. फोन न उठने पर एंटीक्राफ्ट व्यवसायी कि बहन को फोन करके बताया. इसके बाद पुलिस व सभी लोग मौके पर पहुंचे घर के दरवाजे ऑटोमैटिक लॉक सिस्टम से खुलते हैं. वह नहीं खुले तो दीवार कूदकर पुलिस वाले अंदर गए तो पता चला कि बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी के पार्टनर के के विश्नोई ने बताया कि घर में रखे डायमंड की रिंग, सोने चांदी के जेवरात कैश और कई कीमती सामान नौकर अपने साथ ले गए हैं. साथ ही घरवालों के मोबाइल फोन को तोड़ कर जला दिया व घर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर अपने साथ ले गए हैं.