One Station One Product in Jodhpur: एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत जोधपुर रेलवे स्टेशन पर लगाई गई वुडन और मेटल हैंडीक्राफ्ट कियोस्क दूर दराज से आने वाले यात्रियों का आकर्षण बनी हुई है. केंद्र सरकार छोटे उत्पादकों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से योजना का संचालन कर रहा है. योजना के अंतर्गत दूसरे चरण में स्टेशन के मुख्य प्लेटफॉर्म पर सजी मेटल हैंडीक्राफ्ट कियोस्क यात्रियों को अनायास ही अपनी तरफ खींच लेती है. प्लेटफार्म पर ट्रेन की प्रतीक्षा में खड़े रेल यात्री हैंडीक्राफ्ट आयटम देखने को मजबूर हो जाते हैं.
प्लेटफॉर्म पर वुडन और मेटल हैंडीक्राफ्ट कियोस्क
कियोस्क पर आने वाले यात्रियों का कहना है कि जोधपुर के वुडन और मेटल हैंडीक्राफ्ट का आयटम पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है और घर में सजावट की दृष्टि से भी बेहद उपयोगी है. यात्रियों ने आगे बताया कि इससे छोटे उत्पादकों और व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा और विभिन्न प्रदेशों में जोधपुरी हैंडीक्राफ्ट पंहुचेगा. जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय का कहना है कि रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश पर पूर्व में इस तरह का पंद्रह दिवसीय कियोस्क स्थापित किया गया था.
Rajasthan News: अकीकतमंदों ने खुदा की बारगाह में किया सजदा, जुमा-तुल-विदा की नमाज़ की गई अदा
यात्रियों में जोधपुरी हैंडीक्राफ्ट के प्रति दिखा लगाव
यात्रियों में जोधपुरी हैंडीक्राफ्ट के प्रति लगाव को देखते हुए पंद्रह दिन के लिए बढ़ाया गया है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा के अनुसार कियोस्क की संचालन अवधि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार निर्धारित की जाएगी. वर्तमान कियोस्क संचालक राजीव भंसाली भी वुडन मेटल हैंडीक्राफ्ट आयटम की बिक्री के लिए रेलवे स्टेशन जैसा प्लेटफॉर्म मिलने से खुश हैं और कहते हैं कि स्टेशन पर इस तरह की स्थाई कियोस्क स्थापित की जानी चाहिए. उन्होंने इस पहल के लिए जोधपुर डीआरएम गीतिका पांडेय का आभार जताया.