Jodhpur Crime News: राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) के सरदारपुरा पुलिस ने एक हवाला कारोबारी से हुई 45 लाख रुपये की लूट और डकैती के मामले का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे और हिस्ट्रीसीटर पवन सोलंकी समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो अन्य बदमाशों को झुंझुनू पुलिस ने पकड़ा है. 


लूट और डकैती का मुख्य आरोपी पवन सोलंकी इस घटना के बाद नेपाल भाग गया था. पुलिस को इसकी भनक लगी तो वो उसे गिरफ्तार करने नेपाल पहुंची, लेकिन आरोपी वहां से गोवा  भाग गया. आरोपी पवन गोवा में एक कसिनो में जुआ खेल रहा था. इसी दौरान पुलिस की टीम ने कैसिनो में दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी को जोधपुर ले आई है.


पुलिस ने किया खुलासा


पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट डीसीपी गौरव यादव ने इस वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि 4 मार्च की शाम को सरदारपुरा बी रोड पर एक कमरे में चल रहे ऑफिस में कुछ  नकाबपोश युवकों ने ऑफिस के कर्मचारी मोहन राम प्रजापत को बंधक बनाकर उनके मालिक के रुपए लूट लिए. शुरुआती पूछताछ में उन्होंने 45 लाख लूटने की बात कबूली है. डीसीपी ने बताया कि ये पैसे संभवत हवाला कारोबारी के हो सकते हैं.  लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाशों ने रुपये आपस में बांट लिए और अलग हो गए. इस मामले में मंडोर के पदाला बेरा निवासी हिस्ट्रीशीटर पवन सोलंकी, दिलीप कुमार और सुनील उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया है.


दो आरोपी अभी भी फरार


उन्होंने बताया कि इस वारदात में सात लोग शामिल थे. दो आरोपी अभी भी फरार हैं. डीसीपी गौरव यादव ने बताया कि बदमाशों से 14 लाख 6 हजार रुपये और वारदात में उपयोग कार बरामद की है.  उन्होंने बताया कि पवन पंजाब लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा रह चुका है. सरदारपुरा में मोबाइल व्यवसायी की हत्या के मामले में उसे दिल्ली से पकड़ा गया था.


वही एसीपी चक्रवर्ती सिंह ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे और अपराधी पवन सोलंकी ने झुंझुनू की गैंग के साथियों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची. इस दौरान 2 बार मोटरसाइकिल के जरिए ऑफिस की रेकी की गई. इस दौरान जब उन्हें बड़ी राशि के लेन देन का पता चल गया तब आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया. वहीं दो अन्य आरोपियों  कुलदीप उर्फ केडी और राजेश सैनी को झुंझुनूं की मुकुन्दगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 


Congress Crisis: पायलट गुट के विधायक का वीडियो वायरल, नए जिलों की घोषणा पर बोले- 'मामला तहस-नहस कर दिया'