Jodhpur News Today: जोधपुर के लोहावट विधानसभा क्षेत्र में मानसून की झमाझम बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. रविवार से लेकर मंगलवार तक लगातार तीसरे दिन भी बारिश का दौर जारी है. ऐसे में कई घर पानी से घिर गए हैं. लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह जल भराव की स्थिति बनी हुई है.
बारिश के पानी से रेलवे ट्रैक खिसकने के चलते इस रूट पर जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है. जल भराव की ऐसी स्थिति है कि सड़कों से लेकर खेतों में पानी ही पानी भर गया है. वहीं, आकाशीय बिजली गिरने और तेज पानी के बहाव के चलते 100 से ज्यादा मवेशियों की मौत हो चुकी है.
जल भराव से लगा सड़कों पर भारी जाम
लोहावट के जोधपुर फलोदी हाईवे पर गैंगहट के पास जल भराव के चलते भारी जाम लगा हुआ है. रविवार और सोमवार को पूरे दिन हुई बारिश के बाद मंगलवार को भी बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश के पानी से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश का पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस गया है, जिससे लोगों के सामान का भारी नुकसान हो रहा है.
इन जगहों पर बाढ़ जैसे हालात
लोहावट गांव में 50 से ज्यादा रहवासी घर और ढाणीयो के 250 घर जल भराव से घिर गए हैं. बारिश से सदरी, जंभेश्वर नगर, शिवपुरी, जाटावास, मगरा रुपाणा, जेतानो ढाणी, जोधपुर फलोदी हाईवे रोड पर नदी का प्रभाव ज्यादा होने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.
लोहावट पुलिस थाने में घुसा पानी
तेज बारिश के चलते लोहावट पुलिस थाना में पानी घुस गया है. पुलिस थाने के बाहर जब्त किए हुए वाहन भी पानी में डूबे नजर आ रहे हैं. पुलिस थाने के स्टाफ क्वार्टर्स में भी बारिश के पानी से जल भराव हो चुका है. लोहावट के निचले इलाकों में जलस्तर बढ़ने के चलते घरों में पानी चला गया है. संगीत कॉलोनी विशनावास का जलस्तर बढ़ने के कारण कुछ मकान ध्वस्त हो गए हैं. लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं.
ये भी पढ़े: Bharatpur: गंभीर नदी में नहाने गये चार बच्चे डूबे, दो का मिला शव, पांचना बांध से छोड़ा गया था पानी