Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को जोधपुर में होली स्नेह मिलन का कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें संभाग भर से कार्यकर्ता शामिल हुए. चुनावी साल में भारतीय जनता पार्टी के होली स्नेह मिलन के इस कार्यक्रम को चुनावी आगाज की तरह देखा जा रहा है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat), पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी और प्रताप पुरी महाराज शामिल हुए.
नए जिले बनाने पर कसा तंज
बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रताप पुरी महाराज ने एक खास बातचीत में कहा कि यह होली स्नेह मिलन भारतीय संस्कृति का एक पाठ है. जहां पर हर कोई उत्साह से मिलता है. आगे चैत्र प्रतिपदा नव वर्ष व रामनवमी को देखते हुए संभाग भर के कार्यकर्ताओं का संभाग मुख्यालय जोधपुर में होली स्नेह मिलन का कार्यक्रम रखा गया. उन्होंने कहा कि इस चुनावी साल में लोगों ने ठान लिया है कि 2023 का वह पल आएगा जब 'जय जय राजस्थान, जय जय भारत' करने का हम सबको मौका मिलेगा.
इस दौरान प्रताप पुरी महाराज ने राजस्थान में नए जिले बनाए जाने पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि ये नए जिले उलझे हुए लग रहे हैं. उन्होंने कहा कि कौन सा जिला कहां से लाए, किस तहसील को मिलाया इसका प्रारूप क्या बनेगा, कब बनके खड़ा होगा. उन्होंने कहा कि ऐसा करना था तो दो साल पहले कर लेते. उन्होंने कहा कि नए जिले बनाने के बाद कई जगह विरोध भी शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि लोगों का मानना है कि हमारा जो कुछ था उसको छिन्न-भिन्न कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि परिसीमन की परिस्थितियों में मुझे ऐसा लगता है कि कहीं ना कहीं लोगों में आक्रोश भी है और असंतुष्ट भी नजर आ रहे हैं.
सचिन का स्वागत करने को तैयार
प्रताप पुरी महाराज ने सचिन पायलट को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि मां भारती सब की मां है, ऐसे ही भारतीय जनता पार्टी भी सब की मां है. जो भी आएगा सच्चे मन से आएगा, निष्ठा से आएगा उसका स्वागत है. जो भी आए राष्ट्र की सेवा के लिए, देश की सेवा के लिए हम उनका स्वागत करते हैं. पहले भी हमने सिंधिया जी का स्वागत किया था अब सचिन जी का भी स्वागत करने के लिए तैयार हैं. वो आएंगे या नहीं आएंगे यह तो आलाकमान का विषय है. हम तो यही कहेंगे कि ऊर्जावान योग्य व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी में देश की सेवा के लिए आते हैं तो उनका स्वागत है.
ये भी पढ़ें