Rajasthan Rains: जोधपुर में आज भी बंद रहेंगे सरकारी और प्राइवेट स्कूल, कलेक्टर ने दिए ये आदेश
Jodhpur Weather News: जोधपुर के जिलाधिकारी ने भारी बारिश के मद्देनजर बुधवार को भी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी का एलान किया है.
Jodhpur Rain Update: जोधपुर में तीसरे दिन लगातार भारी बारिश के चलते बुधवार को भी सरकारी व प्राइवेट, शहरी व ग्रामीण सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. जिलाधिकारी ने इस बाबत आदेश जारी किए. मौसम विभाग के अनुसार, इस समय पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है जो सतह से क्षोभमंडल के मध्य स्तरों तक विस्तृत है. इस सिस्टम का असर आगामी 48 घंटों तक अजमेर, जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में बना रहेगा. इन संभाग के जिलों में मंगलवार को भी कहीं-कहीं भारी बारिश में एक तो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.
इसके अलावा जोधपुर के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के लिए एक नंबर जारी किया है. एक ट्वीट में कहा गया है कि जोधपुर में भारी बारिश के चलते किसी भी मेडिकल इमरजेंसी के लिए टोल फ्री नंबर 108 व CMHO कंट्रोल रूम नंबर 0291-2511085 पर कॉल कर सकते हैं.
कई ट्रेनें रद्द
जोधपुर मंडल में रेल पटरियां जलमग्न हो गईं जिससे उत्तर पश्चिम रेलवे ने सात ट्रेनें रद्द कर दी हैं और छह ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है और दो ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है. आज रद्द की गई ट्रेनों में जोधपुर-जैसलमेर, जैसलमेर-जोधपुर, जोधपुर-भोपाल, भोपाल-जोधपुर, जोधपुर-बाड़मेर, जोधपुर-हिसार और हिसार-बीकानेर शामिल हैं.
जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील में भारी बारिश के कारण हुए जलभराव में डूबने से चार बच्चों की मौत भी हो गई. इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को ट्वीट कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की थी. सीएम ने कहा "जोधपुर में अचानक अधिक बारिश होने से कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति हो गई है. कल से ही जिला कलेक्टर से स्थिति को लेकर संपर्क बना हुआ है एवं किसी भी परिस्थिति से निपटने को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं.अभी स्थिति पूर्णत: नियंत्रण में है.आमजन से निवेदन है कि हर तरह की सावधानी बरतें."
Bharatpur News: भरतपुर में मंदिर के महंत के ऊपर गिरा बिजली का तार, हालत गंभीर