Rajasthan News: पति से झगड़ा होने के बाद रेलवे ट्रैक पर पहुंची महिला, फरिश्ता बन रेलवे पुलिस ने ऐसे बचाई जान
Jodhpur GRP Police: जोधपुर में जीआरपी पुलिस ने सजगता दिखाते हुए रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने पहुंची महिला को बचा लिया. जीआरपी पुलिस अधिकारियों ने महिला को समझाने के बाद परिवार के हवाले कर दिया है.
Raika Bagh Railway Station News: पति-पत्नी के बीच झगड़े आम बात हैं. राजस्थान के जोधपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पत्नी अपनी पति से मामूली बात पर लड़ाई होने के बाद घर से रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने पहुंच गई. पति के बार-बार फोन करने पर, पत्नी ने कॉल पिक करके गुस्से में कहा कि वह रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने के लिए बैठी है. इसकी जानकारी पति ने जीआरपी पुलिस को दी, पुलिस ने महिला की लोकेशन ट्रेस कर आनन फानन में उसे रेलवे ट्रैक से हटा दिया.
दरअसल ये पूरा मामला जोधपुर शहर का है, जहां पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इस विवाद के बाद पत्नी नाराज होकर रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने पहुंच गई. घर से निकलने के बाद पति और ससुराल वाले उसको ढू़ंढने लगे, इसी दौरान पति और ससुरल वाले महिला के फोन पर लगातार कॉल करते रहे. काफी देर ट्राई करने पर महिला ने पति का फोन उठाकर गुस्से में बताया कि वह रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने पहुंची है.
लोकेशन ट्रेस होने पर मौके पर भेजी गई पुलिस
महिला की यह बात सुनकर उसके ससुराल में हड़कंप मच गया. पति ने इसकी सूचना तत्काल रेलवे जीआरपी पुलिस को दी. जीआरपी पुलिस ने महिला का लोकेशन ट्रेस कर किया, तो उसकी लोकेशन राईकाबाग रेलवे स्टेशन की पटरी पर मिली. जीआरपी पुलिस ने मामले में सजगता और होशियारी से काम करते हुए, मौके पर पहुंच कर रेलवे ट्रैक से महिला को दूर हटाया. पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका पति से झगड़ा हो गया था इसलिए वह घर से निकल गई थी. जीआरपी पुलिस ने महिला को समझाने के बाद उसको परिवार के सुपुर्द कर दिया.
पुलिस ने क्या कहा?
जीआरपी थाना अधिकारी महेश श्रीमाली ने बताया कि शुक्रवार (18 अगस्त) को सुबह सवा आठ बजे अंकित कुमार विश्वकर्मा पुत्र राम शंकर विश्वकर्मा अपने चाचा ससुर महेंद्र विश्वकर्मा के साथ थाने आए थे. अंकित कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी आकांक्षा (22) वर्षीय किसी बात से नाराज होकर घर से निकल गई है. फोन करने पर पता चला है कि वो रेल पटरी पर है. उन्होंने बताया कि पति की सूचना पर उसके मोबाइल से लोकेशन निकाली, तब उसकी लोकेशन राईकाबाग रेलवे स्टेशन की रेल पटरी पर मिली.
थानाधिकारी महेश श्रीमाली ने बताया कि महिला की लोकेशन ट्रेस होते ही तुरंत कांस्टेबल प्रेम देवी, राजू राम बुधाराम और रेलवे स्टेशन रायकाबाग में ऑन ड्यूटी कॉन्स्टेबल हरिकिशन को सूचना देकर मौके पर भेजा गया. पुलिस को आकांक्षा रेलवे पटरी के पास बैठी मिली, उसको थाने लाकर समझाया गया तो अपने पति अंकित कुमार विश्वकर्मा के साथ घर जाने को राजी हो गई.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: छात्रों की आत्महत्याओं से सीएम अशोक गहलोत भी हैं चिंतित, अभी दूसरे राज्यों से काफी पीछे है राजस्थान