Jodhpur News: स्कूलों और कॉलेज का नया सेशन शुरू हो चुका है. नए छात्रों के एडमिशन के साथ ही विश्वविद्यालय में राजनीति भी जोर पकड़ती नजर आ रही है. छात्रों की भीड़भाड के चलते छोटी बात पर छात्रों में टकराव देखने को मिला रहा है.


जोधपुर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराना परिसर में अपने दोस्त से मिलने आया 12वीं कक्षा के छात्र के साथ मारपीट और अपहरण करने का मामला सामने आया है. बाइक हटाने की मामूली सी बात को लेकर कहासुनी इतनी ज्यादा हुई कि बुलेट सवार युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले तो युवक के साथ मारपीट की और उसके बाद गाड़ी में डालकर अपहरण कर 3 किलोमीटर दूर ले जाकर छोड़ दिया. 12वीं कक्षा का छात्र उदय मंदिर पुलिस थाने पहुंच मामला दर्ज करवाया.






उदय मंदिर पुलिस थाना के जांच अधिकारी ने बताया कि पीड़ित में शिकायत में बताया है कि वो जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराने परिसर में अपने दोस्त से मिलने जसवंत हॉस्टल गया था. छात्र के साथ यहां वारदात हो गई. छात्र के साथ मारपीट कर उसे गाड़ी में डालकर अपहरण कर लिया गया.


पिस्टल दिखाकर डराया धमकाया गया. उसे तीन किलोमीटर दूर ले जाकर सड़क पर छोड़ दिया गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें कुछ युवक एक युवक के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं.


उदय मंदिर पुलिस के जांच अधिकारी के अनुसार बाड़मेर के रामसर स्थित सोढो की बस्ती अभय पार निवासी जीवराज सिंह ने रिपोर्ट दी है इसमें बताया कि अपने दोस्त के रूम पर जसवंत हॉस्टल आया था. जहां पर उसके साथ जेएनवीयू फैकल्टी परिसर में कुछ युवकों ने मारपीट की गई.


साथ ही उसका अपहरण कर उसे गाड़ी में डालकर ले गए. इस दौरान बदमाशों ने उसे पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद उसे 3 किलोमीटर दूर मिलिट्री हॉस्पिटल के बाहर उतार कर भाग गए. गाड़ी में भवानी सिंह शेखावत, प्रदीप सिंह शेखावत, ईश्वर सिंह शेखावत व प्रताप सिंह डेलासर के साथ अन्य 8-10 लोग शामिल थे. बदमाश एक फॉर्च्यूनर एक स्कॉर्पियो और दो मोटरसाइकिल पर सवार थे.