Jodhpur Development Authority: जोधपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (जेडीए) अपनी तंगहाली दूर करने के लिए इस दिपावली तक 7 अलग-अलग श्रेणी की योजनाएं लॉन्च करने की तैयारी में है. जेडीए इस बार आवासीय के अलावा, वाणिज्यिक, फार्म हाउस, इंडस्ट्रियल और एनआरआई कॉलोनी लॉन्च करने जा रही है. जेडीए में हुई कार्यकारी समिति की बैठक में उजलिया में फार्म हाउस और आंगणवा में वस्त्र व्यापारियों के लिए योजना लॉन्च करने को मंजूरी दे दी.
300 करोड़ के वर्कऑर्डर जारी
जेडीए को इन योजनाओं से 3-4 माह में 400-500 करोड़ रुपये की आय का अनुमान है. सबसे पहले सालावास में उद्योग विहार योजना लॉन्च की जाएगी. इसके लिये जल्द ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिये वर्कऑर्डर दिए जा चुके हैं. जेडीए ने हाल ही में करीब 300 करोड़ के वर्कऑर्डर जारी किए हैं. इतनी ही लागत की बड़ी योजनाओं के काम चल रहे हैं लेकिन जेडीए के पास बजट काम ही है. ऐसे में चुनावी साल होने के कारण बड़ी योजनाओं को जल्दी पूरा करने की चुनौती जेडीए के सामने बनी हुई है. ये अतिरिक्त फंड से ही पूरी हो सकती है.
जेडीए ने चारों जोन में प्लानिंग विंग के साथ उपायुक्त से सर्वे करवाया. इस आधार पर जमीन चिह्नित कर योजनाएं लॉन्च करने की तैयारी कर ली गई. इन योजनाओं की तैयारी तो काफी समय से चल रही थी, लेकिन इन्हें अब लॉन्च किया जा रहा है. संभावनाएं जताई जा रही है कि उद्योग विहार योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री कर सकते हैं.
प्रस्तावित योजनाएं-:
1 | उद्योग विहार: राजस्व ग्राम सालावास, खसरा | संख्या 95 व 96, कुल रकबा : 176 बीघा. | भूखंड 74 इंडस्ट्रीयल व 143 आवासीय |
2 | वस्त्र व्यापारी वाणिज्यिक: राजस्व ग्राम आंगणवा | खसरा संख्या 98, कुल रकबा : 63 बीघा, |
भूखंड 800 वाणिज्यिक
|
3 | फार्म, रिसॉर्ट योजना: राजस्व ग्राम उजलिया | खसरा संख्या 33, 51 व 52, कुल रकबा : 200 बीघा | भूखंड : 1 रिसॉर्ट, 1 एम्युजमेंट पार्क, 61 फार्म हाउस, 34 इकोफ्रेंडली |
4 | एनआरआई रेजिडेंशियल: राजस्व ग्राम चोखा | खसरा 72, 82, रकबा 30.67 हेक्टेयर | भूखंड: 460 आवासीय, 39 वाणिज्यक |
5 | कलाकार व अल्प आयवर्ग: राजस्व ग्राम चोखा | खसरा 28, रकबा 32.39 हेक्टेयर | भूखंड:1905 आवासीय, 316 वाणिज्यिक |
6 | वाणिज्यिक चोखा: राजस्व ग्राम चोखा | खसरा संख्या 827/650, कुल रकबा 0.21 हेक्टेयर | भूखंड : 2 कॉमर्शियल |
7 | कन्विनेंट शॉपिंग: राजस्व ग्राम चोखा | खसरासंख्या 701, कुल रकबा 1.81 हेक्टेयर | भूखंड : 90 कॉमर्शियल |
जोधपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (जेडीए) के आयुक्त अवधेश मीणा ने बताया कि इस दिवाली से पहले 7 योजनाएं लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. योजना के लिए सर्वे, जमीन चिह्नित करने और प्लानिंग स्तर पर तैयारी हो चुकी है. जल्दी ही इनकी लॉन्चिंग को जाएगी. उन्होंने कहा कि धनतेरस पर एक-दो योजनाओं की लॉटरी निकाली जाएं. इनसे 400-500 करोड़ आय का अनुमान है.