Jodhpur News Today: मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय निजी दौरे पर जोधपुर पहुंचे. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर जुबानी हमला बोला.


जोधपुर एयरपोर्ट पर एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वहां पर लॉ एंड ऑर्डर जीरो है, वहां महिलाएं बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैं. 


कैलाश विजयवर्गीय ने लगाए ये आरोप
मंत्री विजयवर्गीय ने दावा किया किया कि "पश्चिम बंगाल में महिलाएं क्या वहां के नागरिक भी सुरक्षित नहीं हैं. वहां पर एक नेक्सस काम कर रहा है. वहां पर अधिकारियों, गुंडों और राजनेताओं का एक नेक्सस काम कर रहा है." उन्होंने कहा, "इस नेक्सस ने पूरे प्रदेश के लोगों में आतंक फैला रहा है."


मोहन यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजवर्गीय ने कहा,"इस नेक्सस के जरिये अवैध वसूली और हत्याएं हो रही हैं. रेप हो रहा है." उन्होंने आरोप लगाया कि "पश्चिम बंगाल के पुलिस थानों में रिपोर्ट ही नहीं दर्ज की जाती है, कुल मिलाकर वह अराजक प्रदेश बन गया है."


'ममता बनर्जी को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कैलाश विजयवर्गीय ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. विजयवर्गीय ने कहा कि "पश्चिम बंगाल की हालत देखिए जहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, वहां की सीएम खुद एक महिला हैं. उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई अधिकार ही नहीं है."


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "वहां लॉ एंड ऑर्डर नहीं है, इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए." उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "पश्चिम बंगाल सरकार में खाता ना बही जो ममता कहे वही सही है."


विजयवर्गीय ने राष्ट्रपति शासन लगाने पर क्या कहा?
इस मौके पर जब मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "यह विषय सरकार का है और मैं इस पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं करूंगा." उन्होंने आगे कहा, "जिस तरह वहां के हालात हैं उसको देखते हुए वहां पर राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए."


ये भी पढ़ें: आसाराम की 12 दिन की पेरोल खत्म, महाराष्ट्र से कड़ी सुरक्षा में लाया गया जोधपुर सेंट्रल जेल