राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) शहर के कालीबेरा क्षेत्र में चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. चारों बच्चों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं. पाक विस्थापितों की बस्ती के चार बच्चे कल शाम क्षेत्र में पत्थर की खान में भरे पानी में नहाने गए थे. इनके घर नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू की गई. आज सुबह पुलिस ने गोताखोरों की मदद से चारों के शव बाहर निकलवाकर शवगृह पहुंचाया. मृतकों में दो-दो सगे भाई थे और उनकी आपस में रिश्तेदारी थी.
नहीं लौटने पर हुई खोजबीन
सूरसागर पुलिस थाना अधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया कि काली बेरी क्षेत्र में स्थित पाक विस्थापितों की बस्ती से रमेश भील का 8 वर्षीय पुत्र पूनमचंद और 5 वर्षीय युवराज के अलावा गोविन्द भील का 12 वर्षीय पुत्र टीकम और 8 वर्षीय पुत्र गोपाल कल दोपहर से गायब थे. शाम तक उनके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने पहले अपने स्तर पर उनकी खोजबीन की लेकिन बच्चों का कहीं पता नहीं चला. क्षेत्र में तीन चार स्थान पर शादी थी. ऐसे में परिजन यह मानकर बैठ गए कि बच्चे क्षेत्र में किसी शादी समारोह में चले गए होंगे और अपने आप वापस लौट आएंगे.
Jodhpur: दंगों की जांच करने जोधपुर पहुंची SIT टीम, घटनास्थल से जुटा रही जानकारी
कैसे पता चला
आज सुबह किसी व्यक्ति ने कालीबेरी क्षेत्र में पत्थर की खान में भरे पानी के ऊपर एक बच्चे का शव तैरते देखा. उसकी सूचना पर वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए. थोड़ी देर में उसकी पहचान रमेश के पुत्र पूनमचंद के रूप में हो गई. इससे यह माना गया कि चारो बच्चे खान में डूब गए हैं. इसके बाद क्षेत्र के लोगों की मदद से खान में भरे पानी में कुछ स्थानीय युवक उतरे और उन्होंने खोज अभियान शुरू किया.
गहराई में फंस गए थे
थोड़ी देर में सूरसागर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई. पूनमचंद के साथ पानी में उतरे तीनों अन्य बच्चों के शव खान में भरे पानी की गहराई में कहीं फंस गए थे. करीब तीन घंटों की मशक्कत के बाद तीनों के शव बाहर निकाले जा सके. पुलिस ने चारों शव को एमजीएच शवगृह में भेज दिया है.
बस्ती में मचा कोहराम
कालीबेरी क्षेत्र में पाक विस्थापितों की बस्ती में करीब तीन सौ परिवार निवास करते हैं. बस्ती के चार बच्चों की एक साथ मौत होने की सूचना पहुंचते ही वहां कोहराम मच गया. मृतकों के परिजनों के साथ बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे. घटना स्थल पर विलाप करते परिजनों को बड़ी मुश्किल से लोगों ने संभाला.