Jodhpur: किसानों को भी है मानसून का बेसब्री से इंतजार, खरीफ फसल की बुवाई का लक्ष्य तय
Jodhpur News: मानसून की बाट जोह रहे किसानों ने खरीफ फसल की बुवाई शुरू कर दी है. जोधपुर फलोदी जिले में खरीफ की फसल लगभग 14 लाख हेक्टेयर में करने का लक्ष्य रखा गया है.
![Jodhpur: किसानों को भी है मानसून का बेसब्री से इंतजार, खरीफ फसल की बुवाई का लक्ष्य तय Jodhpur kharif crops sowing started ahead of Monsoon ANN Jodhpur: किसानों को भी है मानसून का बेसब्री से इंतजार, खरीफ फसल की बुवाई का लक्ष्य तय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/20/b120a7efab795547d2f86a836d62a0911718905711166211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agriculture News: राजस्थान में भीषण गर्मी कहर बरपा रही है. चिलचिलाती धूप में लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. लोगों के साथ किसानों को भी मानसून का बेसब्री से इंतजार है. खरीफ फसल की बुवाई को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. किसान खेतों की साफ सफाई के साथ जुताई भी कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि समय पर बरसात होने से खरीफ फसलों की बुवाई हो सकेगी.
कृषि विस्तार विभाग की ओर से जिले में खरीफ फसल की बुवाई का लक्ष्य तय कर लिया गया है. समय पर मानसून के आगमन से ज्यादातर किसान बाजरे की बुवाई करेंगे. कृषि विस्तार विभाग के अधिकारियों का कहना है कि समय पर मानसून के पहुंचने से खरीफ फसल की बुआई का लक्ष्य और भी बढ़ाया जा सकता है. किसान संघ के तुलसाराम सीवर ने बताया कि जोधपुर फलोदी जिले में खरीफ की फसल लगभग 14 लाख हेक्टेयर में होगी.
जोधपुर में खरीफ की बुवाई का लक्ष्य
फसल बुवाई लक्ष्य
कपास 80000
मुंगफली 160000
मूंग 280000
बाजरा 450000
ग्वार 150000
मोठ 70000
ज्वार 40000
तिल 20000
अरंडी 30000
अन्य 40000
कुल 1300000
(बुआई लक्ष्य हेक्टेयर में, स्रोत- भारतीय किसान संघ)
बाड़मेर जिले में खरीफ का आंकड़ा
फसल बुवाई लक्ष्य हेक्टेयर
मुंगफली 5250 हेक्टेयर
मूंग 7500 हेक्टेयर
बाजरा 92950 हेक्टेयर
ग्वार 11908 हेक्टेयर
तिल 10815 हेक्टेयर
अरंडी 55115 हेक्टेयर
अन्य 9000 हेक्टेयर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)