Rajasthan News: जोधपुर के कमला नेहरू कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव का माहौल अब हर जगह दिखाई दे रहा है. प्रत्याशी अपने वोटरों को लुभाने के लिए कॉलेज कैंपस में जाकर कैंपेन करने के साथ ही डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं. इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प भी हो रही है. कई जगह विरोधी नारों का भी सामना करना पड़ रहा है. कुल मिलाकर छात्र संघ चुनाव अपनी पूरी रंगत में आ गया है. दरअसल, जोधपुर के कमला नेहरू कॉलेज में आज एक मामला सामने आया. जहां कॉलेज परिसर के अंदर एबीवीपी की समर्थक छात्राओं ने एनएसयूआई का समर्थन कर रहे एक सरपंच के बाल खींच कर उस पर हाथ भी उठा दिया.
इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव किया. एबीवीपी समर्थक लड़कियां फिर भी नहीं रुकी और एक युवक को पकड़कर बाल खींचने लगी. जिसके बाद दोनों संगठनों के समर्थक आपस में उलझ गए.
प्रचार के दौरान हुई झड़प
छात्र संगठन एनएसयूआई के अध्यक्ष के प्रत्याशी हरेंद्र चौधरी अपने अन्य प्रत्याशियों और समर्थकों के साथ सुबह केएन कॉलेज पहुंचे थे. यहां पर एबीवीपी से अलका और काजल समेत अन्य छात्राएं भी मौजूद थी. इस दौरान इन लड़कियों ने एनएसयूआई के कैंडिडेट और उनके समर्थकों से सवाल कर लिया. वहां मौजूद एनएसयूआई के समर्थक रजलानी सरपंच पारस गुर्जर ने गर्ल से यह कह दिया कि पार्टी आपको सिखा कर भेजती है क्या सवाल करना है इसी बात को लेकर लड़कियां नाराज हो गईं और उनसे उलझ गईं.
पुलिस ने किया बीच बचाव
केन कॉलेज के कैंपस से बाहर आते ही एबीवीपी के कार्यकर्ता अलका वक्ता जल समेत कई गर्ल्स नाराजगी जताते हुए सरपंच से उलझ गई. पुलिस ने दोनों को बीच बचाव पर अलग किया. इस पर भी छात्राएं नहीं मानी और कॉलेज गेट पर हाथ उठाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे रोक दिया. इसके बाद छात्राएं मौका देखकर सरपंच के बाल पकड़ ली और खिचने लगीं. माहौल गर्म होता देख पुलिस ने सभी को वहां से हटाया.