Jodhpur History: राजस्थान का जोधपुर शहर अपने कल्चर और परर्यटन स्थलों के लिए काफी फेमस है. यहां पर हर साल बड़ी संख्या में देश-विदेश पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. इस शहर का शाही इतिहास और संस्कृति पर्यटकों को बेहद भाती है. जोधपुर में ज्यादात्तर घर नीले रंग से रंगे हुए है. इसलिए इस शहर को ‘ब्लू सिटी’ या ‘सन सिटी’ भी कहा जाता है. जोधपुर राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. चलिए बताते हैं आपको यहां के शाही इतिहास के बारे में.......
जानें किसने की थी ‘ब्लू सिटी’ की स्थापना
राजस्थान के खूबसूरत शहर जोधपुर (Jodhpur) की स्थापना 1459 में राठौर कबीले के मुखिया राव जोधा ने की थी. इस शहर को सूर्य नगरी के नाम से भी जाना जाता है. इस शहर को खास बनाने का काम यहां के महल और पुराने घरों में लगे छितर के पत्थर करते है. शहर की खूबसूरती देख हर कोई मंत्र मुग्ध हो जाता है. आठ द्वारों व अनगिनत बुजों से युक्त ये शहर दस किलोमीटर लंबी ऊंची दीवार से घिरा हुआ है.
जानिए कितनी है जोधपुर की आबादी
जोधपुर शहर में आपको राजस्थानी कल्चर के कई रंग देखने को मिल जाएंगे. यहां के महल, किले और मंदिर एक तरफ जहां शहर के ऐतिहासिक गौरव को दर्शाते हैं, वहीं दूसरी ओर यहां का लोक नृत्य, संगीत और मिलनसार लोग शहर में रंगीन समां बांध देते हैं. बता दें कि जोधपुर की जनसंख्या 20 लाख के पार हो जाने के बाद इसे राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर घोषित किया गया है.
2020 में जोधपुर की अनुमानित जनसंख्या - 4,276,374
2022 में पुरुषों की अनुमानित जनसंख्या - 2,231,372
2022 में महिलाओं की अनुमानित जनसंख्या - 2,045,002
जोधपुर शहर का कल्चर
जोधपुर शहर थार रेगिस्तान के किनारे पर स्थित है. जो पहले मारवाड़ राज्य की राजधानी था. जोधपुर में रहने वाले लोग मारवाड़ी बोली बोलते हैं और रंगीन कपड़े पहनते हैं. यहां की महिलाओं को अपने शरीर के कई हिस्सों पर गहने पहनना पसंद है. इसलिए वो पैर, सिर, माथे, कान, नाक, गर्दन, कलाई, उंगलियां, कमर आदि पर गहने पहनती हैं. वहीं यहां के पुरुष सिर पर राजस्थान की संस्कृति का अनूठी विशेषताओं में से एक रंगीन पगड़ी पहनते हैं.
जोधपुर के प्रमुख पर्यटक आकर्षण
यूं तो पूरा जोधपुर शहर ही देखने लायक हैं. लेकिन यहां के मेहरानगढ़ किला, राव जोधा डेजर्ट रॉक पार्क, कायलाना झील, कदम खण्डी, नेहरू गार्डन,मसूरिया हिल, मचिया जैबिक उद्यान, सुरपुरा डैम,मंडोर,ओसियन सैंड डून्स, बिश्नोई एंड गुडा गांव, खेजड़ला किला, फलोदी, उमेद भवन पैलेस, फन वर्ल्ड, बालसमंद झील, अरना झरना और जसबन्त थड़ा कुछ फेमस पर्यटक स्थल हैं.