(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jodhpur News: दिशांत याग्निक बोले- इस लीग में सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, लोगों में है खास उत्साह
राजस्थान के जोधपुर में लीजेंड लीग का आयोजन होने जा रहा है. लीजेंड लीग मैच बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में आयोजित होगा. इस खेल में 10 देशों के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं.
Rajasthan News: जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में लीजेंड लीग का आयोजन हो रहा है. लोग उत्साहित हैं. इस खेल में 10 देशों के खिलाडी शामिल हो रहे हैं. क्रिकेट प्रेमी जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. मैदान में इन्ह सभी खिलाड़ियों को खेलते हुई एक बार फिर देख रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी दिशान्त याग्निक ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि यहां की विकेट बहुत अच्छी है. मैं खुद बहुत अच्छा चल रहा हूं. खुद राजस्थान टीम का कैप्टन रहा हूं. 20 साल बाद जोधपुर में मैच हो रहा है. लोगों में भारी उत्साह है.
अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए तैयार है बरकतुल्लाह खान स्टेडियम
दिशांत याग्निक ने कहा कि इस लीजेंड लीग में सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. जो पिछले 15 साल से अधिक समय से खेल रहे हैं. उन सभी ने इस स्टेडियम की बहुत तारीफ की है. साथ ही यहां के लोगों ने हमें जिस तरह से प्यार दिया है, सहयोग किया है, वह भी काबिले तारीफ है. मैं यह मानता हूं कि बरकतुल्लाह खान स्टेडियम अब अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए बिल्कुल तैयार है.
कर रहे अच्छा प्रदर्शन
दिशांत याग्निक ने कहा कि लीजेंड लीग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. सभी खिलाड़ी जिस तरह से मैदान में उतरे हैं तो एक बात तो साफ है कि शेर बूढ़ा हो जाता है लेकिन शिकार करना नहीं भुलता है. सभी खिलाड़ी पूरे रोमांच से खेल रहे हैं. पूरे हंड्रेड परसेंट ऑफ अर्थ के साथ खेल रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि जब आप मैदान में उतरते हैं तो आप अपने उम्र भूल जाते हैं. जैसे मै 41 साल का हो चुका हूं. जिसने विलेज इन खिलाड़ी गौतम गंभीर, सहवाग सहित सभी लीजेंड खिलाड़ी मैदान में उतर कर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
लीजेंड लीग जा रहा है सही दिशा में
दिशांत याग्निक ने कहा कि इस लीजेंड लीग को देखकर तो यह साफ है कि यह सही दिशा में जा रहा है. आने वाले दिनों में जो भी क्रिकेटर सन्यास लेंगे या छोड़गे वह सभी इस लीजेंड लीग में नजर आएंगे. खासतौर से इसी को लेकर सभी उत्साहित हैं. वहीं खास तौर से युवा जो कि इन खिलाड़ियों का मैदान में प्रदर्शन नहीं देखे हुए हैं, उनको भी तो बहुत अच्छा मौका इस लीजेंड लीग के द्वारा मिलेगा.
Jaipur News: अलवर के बाद जयपुर में भी हैवानियत, सिरफिरे युवक ने दो युवतियों पर केमिकल फेंक मचाई दहशत