Lemon Price Hike: आमतौर पर आपने देखा होगा की दुकान और मकानों के मुख्य द्वार के ऊपर नींबू मिर्च को बांधा जाता है. इस तरह की पुरानी मान्यता है कि नींबू मिर्च को लगाने से नजर नहीं लगती हैं. वहीं अब नजर उतारने वाले टोटके पर महंगाई का असर इतना हो रहा हैं की नींबू मिर्च का काम करने वालों ने निर्णय लिया है कि आज से प्रतिष्ठानों में नींबू मिर्ची का टोटका नहीं बंधेगा, क्योंकि बाजार में नींबू के भाव 300 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं.
जोधपुर में नींबू लगाने की है पुरानी परंपरा
जोधपुर मारवाड़ में प्रतिष्ठानों पर नींबू मीर्च बांधे जाने की पुरानी परंपरा रही है. मगर वर्तमान की बात करें तो यह परंपरा अब ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है. क्योंकि सब्जी मंडियों में नींबू के दाम 270 रुपए प्रति किलो से ज्यादा हो चुके हैं. इस कारण प्रतिष्ठानों पर मंगलवार व शनिवार को बांधे जाने के लिए लघु उद्योगियों पर इसका काफी बुरा असर पड़ा है. जिस कारण शहर में कल मंगलवार को किसी भी प्रतिष्ठान पर नींबू मिर्च नहीं बंधी. दूसरी और प्रतिष्ठान संचालकों की निरंतर इस परंपरा को लेकर इसकी मांग जारी है तो वहीं इन भावों पर लघु उद्योग करने वाले लोग नींबू के बढ़ते भाव को लेकर इसकी पूर्ति करने में असमर्थ है.
सभी धर्म के लोग अपने प्रतिष्ठान और घरों के मुख्य द्वार पर नींबू मिर्च को बांधते हैं. पुराने समय से चली आ रही मान्यताओं के आधार पर नींबू मिर्च को बांधा जाता है. खासतौर से नींबू मिर्च बांधने के पीछे एक कहानी है, जिसमें जहां पर मुख्य द्वार पर नींबू मिर्ची बंधी होती है वहां पर नजर नहीं लगती.
व्यापारियों ने कही ये बात
जोधपुर शहर में नींबू मिर्च का व्यापार करने वाले किशन लाल, राजू, भीमा, मोहनलाल, बृज किशोर ने इसको लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा प्रत्येक प्रतिष्ठान पर यह नींबू मिर्च का टोटका उपलब्ध करवाने को लेकर प्रतिमाह प्रतिष्ठान संचालक से सौ लिए जाते हैं. प्रत्येक माह में चार शनिवार व चार मंगलवार आते हैं. जिसको लेकर इन भावों में अब उनके द्वारा या नींबू टोटका उपलब्ध कराया जाना असंभव है.
यह कहना है प्रतिष्ठान संचालकों का
वहीं प्रतिष्ठान संचालकों से बात करने पर उन्होंने बताया कि मारवाड़ में यह परंपरा बहुत पुरानी रही है. जिसे सुचारू रखने के लिए, अब अपने हाथ से प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को नींबू मिर्च का यह टोटका बनाकर दुकानों पर लगाएंगे.
ये भी पढ़ें
Weather Forecast: देश के इन 12 राज्यों में अगले 5 दिनों के दौरान हीट वेव चलने का अनुमान, पढ़ें डिटेल
Bundi Crime News: चाचा ने मासूम भतीजी के साथ की दरिंदगी, अब आखिरी सांस तक खानी होगी जेल की हवा