Jodhpur News: देश-दुनिया में वैलेंटाइन डे (Valentine Day) का इंतजार बेसब्री से हो रहा है. इस वेलेंटाइन वीक को लेकर वन विभाग ने भी एक ऐसा प्रयास शुरू किया है, जिसे जानकर आप भी बेहद खुश होने वाले हैं. जोधपुर का शेर इस वेलेंटाइन वीक में जयपुर की शेरनी तारा के साथ मिलकर अपना कुनबा बढ़ाएगा. इसके लिए वन विभाग ने जो प्रयास किया था उसमें उसे सफलता भी मिली है.


वन्यजीव एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जोधपुर माचिया बायोलॉजिकल पार्क (Machia Biological Park) से शेर GS को बुधवार सुबह करीब 10 बजे जयपुर लाया गया. इस दौरान विभाग के बड़े अधिकारियों की देखरेख में जोधपुर के शेर GS ने 351 किलोमीटर का सफर 10 घंटे में पूरा किया. 9 साल के GS को तारा का जोड़ा बनाकर लॉयन सफारी (Lion Safari) में रखने की तैयारी है. इससे पहले नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में तीन सप्ताह तक जीएस को क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा.


क्या कहना है डॉक्टर का


नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के सीनियर एनिमल डॉक्टर अरविंद माथुर ने बताया कि जोधपुर से जयपुर तक का सफर के दौरान हर 50 किलोमीटर पर गाड़ी को रोक कर आराम दिया गया. उसी दौरान खाने में चिकन और मटन भी दिया गया. ताकि भूखा रहकर शेर GS चिड़चिड़ा ना हो जाए. जोधपुर के शेर GS को 6 महीने के ब्रीड लोन पर जयपुर लाया गया है. बायोलॉजिकल पार्क में जीएस का जोड़ा तारा के साथ बनाया जाएगा. ताकि दोनों की मेंटिंग के बाद शेरो का कुनबा बढ़ सके. इसलिए GS को तारा के साथ ओपन लायन सफारी में रखा जाएगा. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में आने वाले सैलानी नजदीक से इस जोड़े को देख पाएंगे.


क्या खाएगा शेर


नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शेरनी तारा साल 2019 से अकेली रह रही थी. ऐसे में उसका जोड़ा बनाने के लिए वन विभाग की ओर से गुजरात के जूनागढ़ स्थित शक्करबाग से शेर लाने का प्रस्ताव था. उसमें सफलता नहीं मिल पाई. इसके बाद उदयपुर बायोलॉजिकल पार्क से भी शेर जयपुर नहीं ला पाए थे. आखिरकार जोधपुर से एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम (Animal Exchange Program) के तहत 6 महीने के लिए शेर GS को जयपुर लाया गया है. 


जोधपुर का शेर GS पहले भी दो बार मेंटिंग कर शेरों का कुनबा बढ़ा चुका है. जयपुर की शेरनी तारा के दूल्हे राजा शेर GS के जयपुर पहुंचने के बाद रोजना की खुराक भी तय की गई है. खुराक में 12 किलो मीट परोसा गया. जिसमें चार किलो चिकन और आठ किलो मटन है. इसके साथ ही जोधपुर के शेर GS को 21 दिन तक मिनरल वाटर दिया जाएगा. शेर GS को स्ट्रेस फ्री रखने के लिए उसे पानी में मेडिसिन मिलकर भी दी जा रही है.


ये भी पढ़ें


Kota Student Suicide: कोटा में 10वीं मंजिल से कूदकर कोचिंग छात्रा ने किया सुसाइड, 20 दिन के अंदर 3 स्टूडेंट ने दी जान