Jodhpur News: 'कला महाकुभ' की कल से शुरुआत, लोकानुरंजन मेला में शिरकत करेंगे देश-दुनिया के मशहूर 1000 कलाकार
Lok Manoranjan Mela 2023: मेले की प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार जीतने वाले को 5100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार जीतने वाले को 3100 रुपये और तृतीय पुरस्कार पर 2100 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
Rajasthan News: जोधपुर देश-दुनिया में कला कुंभ के रूप में खास पहचान रखने वाले राजस्थान संगीत नाटक अकादमी का तीन दिवसीय लोकानुरंजन मेला इस बार जोधपुर के अशोक उद्यान में 18 फरवरी से शुरू होगा.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) 18 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री शेरे राजस्थान लोकनायकजय नारायण व्यास (Narayan Vyas) के जन्म दिन पर इस मेले का शुभारंभ करेंगे.
कब शुरू हुआ था यह मेला
राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शेरे राजस्थान लोकनायक जयनारायण व्यास की स्मृति में 24 साल पूर्व शुरू किए गए इस मेले को इस बार सिल्वर जुबली मेले के रूप में आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जय नारायण व्यास के जन्म दिन पर 18 फरवरी को इसका शुभारंभ करेंगे.
जयनारायण व्यास की स्मृति में 24 साल पहले प्रारंभ किया गया यह मेला इस बार सिल्वर जुबली मेले के रूप में आयोजित किया जा रहा है. अकादमी की अध्यक्ष ने बताया कि अशोक उद्यान के प्रांगण में मेले के तहत 19 फरवरी को प्रातः 11 बजे विभिन्न राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इसमें मुख्यतः मेहंदी, रंगोली, राजस्थानी व्यंजन एवं ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं होगी. इन प्रतियोगिताओं के फॉर्म इच्छुक प्रतियोगी अकादमी कार्यालय या 19 फरवरी को अशोक उद्यान के प्रांगण से प्रातः काल में प्राप्त कर सकते हैं.
प्रतियोगिताओं के समन्यवयक
रंगोली प्रतियोगिता के लिए डॉक्टर मीनाक्षी बोराणा, मेहंदी प्रतियोगिता के लिए प्रतिभा भंडारी, राजस्थानी व्यंजन प्रतियोगिता के लिए शैला महेश्वरी और ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी के लिए रामजी व्यास को समन्वयक नियुक्त किया है.
अध्यक्ष ने बताया कि यह मेला 18 से 20 फरवरी तक रोजाना शाम 5 बजे से शुरू होगा. यह आयोजन पूर्ण रूप से निःशुल्क है. लोक कला के इस महाकुंभ में देश के 15 राज्यों के एक हजार से अधिक लोक कलाकार अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने बताया कि ये मेला अबकि बार टाउन हाल की बजाय अशोक उद्यान के विशालकाय प्रांगण में हो रहा है. प्रतियोगिताएं अशोक उद्यान के प्रांगण और ओपन एयर थियेटर में आयोजित होंगी.
मेले में कितने का पुरस्कार मिलेगा
उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले को 5100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले को 3100 रुपये और तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वालों को 2100 रुपये पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. इसी प्रकार चार प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1100 रुपये दिए जाएंगे. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि मेले में जोधपुर विकास प्राधिकरण स्थानीय सहभागी है. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर, भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर, उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, पटियाला और उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज मेले के सृजनात्मक सहयोगी के रूप में रहेंगे.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: 'पापा मैं जा रहा हूं...', फेल होने के डर से घर छोड़ गया 8वीं कक्षा का छात्र