Lok Sabha Election: 'इनके लिए गांधी परिवार का कल्याण ही विकास...', गजेंद्र सिंह शेखावत का कांग्रेस पर हमला
Jodhpur Lok Sabha Chunav 2024: बीजेपी ने जोधपुर सीट से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को लगातार तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है. उनका मुकाबला यहां से कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा से है.
![Lok Sabha Election: 'इनके लिए गांधी परिवार का कल्याण ही विकास...', गजेंद्र सिंह शेखावत का कांग्रेस पर हमला Jodhpur Lok Sabha Election 2024 Gajendra Singh Shekhawat Allegation on Congress Gandhi Family ann Lok Sabha Election: 'इनके लिए गांधी परिवार का कल्याण ही विकास...', गजेंद्र सिंह शेखावत का कांग्रेस पर हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/27/d63b07acea1c725a3eff459f3cb489231711525703139651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jodhpur Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में सभी सियासी दल लोकसभा चुनाव की में सरगर्म हो गए हैं. राजनेता लगातार जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में जोधपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जनता के बीच पहुंचकर बीजेपी के पक्ष में प्रचार प्रसार किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हम गरीबों के घर में रोशनी को विकास मानते हैं, लेकिन कांग्रेस को गरीबों के घर का विकास नहीं दिखाई देता है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस सिर्फ अपने नेताओं और गांधी परिवार के कल्याण को ही विकास मानती है. यह विकास को देखने का अपना-अपना नजरिया है."
कांग्रेस पर शेखावत ने लगाए ये आरोप
केंद्र की बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 10 साल के कार्यकाल में देशभर में ईमानदारी से काम किया है. इस बार जनता एक तरफ घोटाले की सरकार और दूसरी तरफ ईमानदार सरकार के बीच फर्क करके वोट करने वाली है. इसलिए बीजेपी गठबंधन ने 400 पर सीटों का लक्ष्य रखा है.
पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल का जिक्र करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पहले की सरकारों में भ्रष्टाचार की घटनाएं मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती थी, लेकिन आज गरीब के उत्थान से जुड़ी खबरें मीडिया की सुर्खियां बनी रहती हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जहां आतंकवादी घटनाओं की खबरें मीडिया में सुर्खियां बनती थी,
वहीं आज धरती से लेकर चांद तक भारत की धमक वाली खबरें मीडिया में सुर्खियां बनी रहती हैं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यह भारत का दुनिया में बढ़ता प्रभुत्व है. इस पर देश की जनता गर्व कर रही है.
'बीजेपी अकेले जीतेगी 370 से अधिक सीटें'
जोधपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्रसिंह शेखावत ने कहा कि देश की जनता को विश्वास है कि भारत तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत के शिल्पकार हैं. इस मंथन के बाद पार्टी ने इस बार 400 पार सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी अकेले अपने दम पर 370 से अधिक सीटें जीतेगी.
बीते लोकसभा चुनाव बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर गजेंद्र सिंह शेखवात ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 25 सीटें जीती थी और इसी तरह साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी 25 सीटों पर जीत दर्ज किया था. उन्होंने दावा किया कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 25 की 25 सीटों पर जीत दर्ज करेगी, लेकिन इस बार जीत का अंतर पिछले चुनाव से कहीं अधिक होगा.
शेखावत को कांग्रेस से मिलेगी कड़ी टक्कर
बीजेपी ने जोधपुर लोकसभा सीट से इस बार भी केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने उन्हें तीसरी बार प्रत्याशी बनाया है. गजेंद्र सिंह शेखावत की सीधी टक्कर कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा से हैं. कांग्रेस ने लगातार तीसरी बार जोधपुर लोकसभी सीट पर अपना प्रत्याशी बदला है.
ये भी पढ़ें: Churu: पहले दादी और दो बेटों की हत्या... फिर घर में बार-बार लगाई आग, आरोपी के खुलासे से हर कोई हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)