जोधपुर में मतगणना की तैयारियां पूरी, सबकी निगाहें 4 जून को आने वाले परिणाम पर टिकीं
Jodhpur Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव की वोटिंग संपन्न होने के बाद सबकी निगाहें 4 जून को आने वाले परिणाम पर टिकी है. अटकलों, कयासों के बीच वोटिंग को लेकर काउंट डाउन शुरू हो गया.
Jodhpur Lok Sabha Chunav 2024 Result: लोकसभा चुनाव के 7वें और आखिरी चरण में देश की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना में होगी, ऐसे में अब सबकी निगाहें आम चुनाव के रिजल्ट पर टिकी हैं. इसी क्रम में जोधपुर लोकसभा सीट पर मतगणना को लेकर सारी तैयारियां प्रशासन ने पूरी कर ली हैं.
जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि 4 जून को सुबह 8 बजे से राजकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय और राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में मतगणना होगी. मतगणना के लिए आठ विधानसभा क्षेत्र के लिए 160 टेबल लगाई जाएंगी.
जोधपुर कलेक्टर ने शेयर मतगणना की जानकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल बताया कि भारत निर्वाचन आयोग और निर्वाचन विभाग जयपुर के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के तहत मतगणना के सभी जरुरी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए विधानसभावार कक्षों का निर्धारण और टेबलों का निर्धारण राउंडवार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है.
मतगणना के दौरान होगी ये व्यवस्था
जोधुपर लोकसभा सीट पर 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर विधानसभावार जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि राजकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में काउंटिंग होगी.जिला कलेक्टर के जरिये दी गई जानकारी के आधार पर विधानसभावार वोटों की गिनती कितने राउंड में होगी, इसकी जानकारी साझा की गई है.
लोहावट विधानसभा क्षेत्र के 275 मतदान केंद्रों के लिए हाल संख्या 2 में मतगणना होगी. इसके लिए 14 टेबल लगेंगी और मतगणना में 20 राउंड में पूरी होगी.
शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 292 मतदान केंद्रों के लिए कमरा संख्या 41 में मतगणना होगी. जिसके लिए 14 टेबल लगेंगी और यहां मतगणना 21 राउंड में पूरी होगी.
सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के 262 मतदान केंद्रों के लिए कमरा संख्या 42 में मतगणना की जाएगी, यहां भी 14 टेबलें लगेंगी और 19 राउंड में काउंटिंग पूरी होगी.
इसी तरह पोकरण विधानसभा क्षेत्र के 308 मतदान केंद्रों की कमरा संख्या 34 में मतगणना होगी. यहां 14 टेबलों पर 22 राउंड गणना पूरी होगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार मतगणना कार्य के लिए राजकीय पॉलोटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर में सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 232 मतदान केंद्रों के वोटों की गिनती सीआर रूम में होगी. इस दौरान 14 टेबल पर 17 राउंड में मतगणना पूरी होगी.
जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के 174 मतदान केंद्रों के वोटों की गिनती के लिए कम्युनिकेशन लैब में 14 टेबल लगाई जाएंगी, जहां पर 13 राउंड में मतगणना की जाएगी.
फलौदी विधानसभा क्षेत्र के 263 मतदान केंद्रों के वोटों की गिनती कक्ष डी-8 में की जाएगी. इसके लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी और 19 राउंड में गिनती पूरी होगी.
लूणी विधानसभा क्षेत्र के 328 मतदान केंद्रों के वोटों की गिनती कक्ष डी-7 में की जाएगी. इसके लिए 14 टेबल पर 24 राउंड में गिनती पूरी होगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि बताया कि ईटीपीबीएस वोटों की गिनती के लिए डी-9 कक्ष में 20 टेबल लगाई गई हैं. इसके अलावा पोस्टल बैलेट के लिए डी-10 में 22 और सी-10 कक्ष में 6 टेबलों पर मतगणना होगी.
ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड के साथ भागी बेटी तो भड़के घरवाले, लड़के के घर में लगाई आग, तीन और मकान चपेट में