राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले, 'सरकार बनते ही अग्निवीर योजना करेंगे रद्द'
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार या इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो प्रत्येक गरीब महिला को 8500 उनके अकाउंट में महीने की पहली तारीख को मिलेंगे.
Jodhpur Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज राजस्थान में पार्टी की मजबूती के लिए पहुंचे. सभा को संबोधित किया. जोधपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा के समर्थन में फलोदी में एक सभा में पहुंचे.
जहां पर राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ''चुनाव का समय है. पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आप सबसे अलग अलग वादे किए. 15 लाख रुपये बैंक अकाउंट में डालने का वादा किया. उन्होंने बैंक अकाउंट में 15 लाख डाले तो नहीं 15 लाख निकाल जरूर लिए हैं. नोटबंदी गलत जीएसटी लागू करके.''
'16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए'
राहुल गांधी बोले, ''देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब किसान और बेरोजगारों के लिए कुछ भी नहीं किया. देश में सिर्फ किया तो 22 से 25 अमीर लोगों के लिए किया. उन्होंने किसानों का 1 रुपये माफ नहीं किया लेकिन अपने 22 से 25 देश के अमीर परिवारों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए. यह इतना पैसा है जितने रुपये से 24 साल तक मनरेगा चलाई जा सकती है.''
मीडिया पर जमकर हमला बोला
राहुल गांधी ने कहा, ''हमारी सरकार आते ही हम किसानों का कर्ज फिर से माफ करेंगे. कानूनी एमएसपी लागू करेंगे. आजादी के बाद से हमारी सरकार तक कभी भी किसानों ने टैक्स नहीं दिया. जीएसटी लागू करके किसानों से टैक्स वसूला जा रहा है.'' इसके साथ ही मीडिया को मित्र बढ़कर फिर मीडिया पर जमकर हमला बोला दिया.
'अडानी से आपका क्या है रिश्ता'
राहुल गांधी ने कहा '' देश के कोने-कोने में चले जाओ एयरपोर्ट, पोर्ट, हाईवे, सोलर पैनल, बिजली, कोयला, डिफेंस सभी अडानी के हैं. एक ही आदमी को फायदा दिया जा रहा है. मैंने पार्लियामेंट में भाषण दिया तो मेरी सदस्यता ले गए. सुप्रीम कोर्ट ने मुझे फिर से एमपी बनाया मैंने मोदी जी से इतना ही पूछा था कि अडानी से आपका रिश्ता क्या है. तो उन्होंने मेरी सदस्यता ले ली उसके बाद मेरा घर भी ले लिया. मैंने उनको घर की चाबी देकर कहा कि मुझे आपके घर की जरूरत नहीं है. मेरे देश में करोड़ों लोगों के दिलों में मेरे लिए घर है.''
राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो किया है. उसके खिलाफ हम क्या करने वाले हैं . वो बताने में यहां आया हूं. कांग्रेस की सरकार या इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो प्रत्येक गरीब महिला को 8500 उनके अकाउंट में महीने की पहली तारीख को मिलेंगे यानी साल के 100000 रुपये सरकार देंगे. यह रुपये आपको जब तक मिलेंगे जब तक आप गरीबों की रेखा से आप ऊपर नहीं आ जाते.
राहुल गांधी ने कहा कि हम महिलाओं को 50% रिजर्वेशन सरकारी नौकरी में देंगे. आशा सहयोगिनी व संविदा पर काम करने वाली महिलाओं की आमदनी दुगनी करने का भी काम करेंगे. कुछ दिन पहले खबरों में आया था कि आईआईटी पास करने वालों को भी नौकरी नहीं मिल रही है. यह जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 लाख नौकरियां रोक रखी है. हम हमारी सरकार आते ही हम 30 लाख नौकरियां आपके हवाले कर देंगे.
राहुल गांधी ने युवा शिक्षित बेरोजगारों के लिए कहा
हमारे देश के युवा विश्वविद्यालय व कॉलेज की पढ़ाई कर कर निकलते हैं. तो उन्हें एक्सपीरियंस कुछ आमदनी के लिए कोई भी स्रोत नहीं मिलता ऐसी कोई देश में सुविधा नहीं मिलती जिससे कि वह इंटरप्रिटेशन कर सके और उसके साथ उन्हें सैलरी मिल सके अडानी का बेटा कर सकता है.
हमने नरेगा के जरिए ग्रामीणों को रोजगार दिया हम सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को अप्रेंटिसशिप देने जा रहे हैं. शिक्षित युवा बेरोजगार सरकारी व प्राइवेट कंपनी में 1 साल तक काम करेगा वहां पर उसकी सैलरी मिलेगी. उसके साथ ही हम 1 लाख रुपये उनको देंगे.
'अग्नि वीर को खत्म कर दिया जाएगा'
राहुल गांधी बोले सेना में भर्ती के लिए अग्निवीर योजना जो चलाई गई है. उसको सेना नहीं चाहती है. सेना चाहती है कि उनके जवानों को सम्मान मिले. शहीदों का दर्जा मिले. रिटायरमेंट के बाद उन्हें पेंशन मिले. अग्नि वीर योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके ऑफिस से लागू की गई है. हम अग्निवीर योजना को सरकार बनते ही रद्द करने जा रहे हैं. हमारी सरकार आते ही अग्नि वीर को खत्म कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'आने वाले 50 सालों में कांग्रेस का राज...', केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने साधा निशाना