Lok Sabha Election 2024: जोधपुर में 26 अप्रैल को होगा लोकसभा चुनाव, राजपूत प्रत्याशियों में संग्राम, जानें समीकरण
Jodhpur Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में करने का ऐलान कर दिया है. राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर दोनों ही दलों ने घोषित नहीं किए हैं.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: देश में कौन बनेगा प्रधानमंत्री का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. शनिवार (16 मार्च) को निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीख को की घोषणा कर दी है. राजस्थान में 19 अप्रैल व 26 अप्रैल को चुनाव होंगे. जोधपुर लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी के भाग्य का फैसला 26 अप्रैल को मतदान कर जनता लिखेगी. प्रशासन की ओर से चुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. जोधपुर लोकसभा सीट पर मतदान के लिए 2 हजार 5 सौ 66 पोलिंग बूथों पर मतदाता मतदान करेंगे.
जोधपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस ने अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके हैं. जोधपुर लोकसभा सीट पर दोनों ही पार्टियों ने राजपूत प्रत्याशी पर विश्वास जताया है. भारतीय जनता पार्टी ने दो बार सांसद रह चुके. गजेंद्र सिंह शेखावत को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस पार्टी से करणसिंह उचियारड़ा चुनावी रण में मुकाबले के लिए आमने सामने है.
कब है जोधपुर लोकसभा में चुनाव
दूसरे चरण में 26 अप्रैल को जोधपुर सहित 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे. इनमें अजमेर, पाली, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़, बारां में चुनाव होंगे. जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी 08 विधानसभा सीटों पर 26 अप्रैल को जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान कर अपना सांसद चुनेंगे. बताने की जोधपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली 08 विधानसभा सीटों में से 07 सीटें बीजेपी के पास है. जबकि 1 सीट कांग्रेस के पास है.
BJP 15 और कांग्रेस ने 10 सीटों पर कर चुकी है उम्मीदवारों की घोषणा
चुनाव आयोग ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में करने का ऐलान कर दिया है. राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर दोनों ही दलों ने घोषित नहीं किए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक 25 में से 15 सीटों के उम्मीदवार तय कर घोषणा की जा चुकी है. वहीं कांग्रेस की ओर से 10 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. बाकी के उम्मीदवारों के नाम पर मंथन जारी है.