Jodhpur Road Accident: राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) के काफिले की एक गाड़ी से टक्कर के दौरान घायल हुए युवक की शनिवार (8 जुलाई) को मौत हो गई है. यह हादसा 27 जून को हुआ था. इस हादसे में महामंदिर पुलिस थाना क्षेत्र के रहने वाले जगदीश सुथार (27) वर्षीय बुरी तरह घायल हो गए थे. हादसे के बाद उन्हें मथुरा दास माथुर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था.
हादसे लगभग 11 दिन बाद जगदीश सुथार का शनिवार सुबह निधन हो गया. जगदीश सुथार की मौत की सूचना मिलते ही मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर परिजन और समाज के लोग इकट्ठा हो गए. इस घटना पर आक्रोश जताते हुए परिजन और समाज के लोगों ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के विरुद्ध नारेबाजी की.
मौत के बाद परिजन मांग रहे सरकारी सहायता
मृतक जगदीश सुथार के परिजनों कहना है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले की एक गाड़ी से घायल होने के बाद, सुथार ने 11 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष करते हुए शनिवार सुबह मौत हो गई. सुथार की मौत के बाद परिजनों ने सहायता के रुप में एक करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी की मांग करते हुए मथुरादास माथुर अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए.
मांगे नहीं मानने तक नहीं उठाया जाएगा शव- विश्वकर्मा समाज अध्यक्ष
इस संबंध में विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष वासुदेव सुथार का कहना है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी हम शव को नहीं उठाएंगे. इस धरने में जोधपुर शहर विधायक मनीषा पवार, जिलाधक्ष नरेश जोशी, अयूब खान, अजय शर्मा सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और परिवार के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिजनों के हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया.
मृतक के पिता ने 30 जून को दर्ज कराया था एफआईआर
दरअसल जिस दिन केंद्रीय मंत्री के काफिले को एक गाड़ी से ये हादसा हुआ था, उसके बाद खुद गजेंद्र सिंह शेखावत घायल युवक से मिलने अस्पताल पहुंचे थे. इस घटना के बाद उनकी तरफ किसी भी तरह का आर्थिक सहयोग देने से इनकार कर दिया और न ही घायल के स्वास्थ्य जानने की इच्छा जताई. इस मामले में मृतक जगदीश सुथार के पिता अमाना राम 30 जून को महामंदिर पुलिस थाने में एक एफआईआर दर्ज करवाई थी.
हादसे में मृतक के पिता द्वारा दर्ज एफआईआर में बताया गया कि 27 जून को उनका बेटा जगदीश सुथार दोपहर करीब 3 बजे पावटा की तरफ जा रहा था. जब वह शक्ति शक्ति नगर गली नंबर 1 बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम के पास पहुंचा था, उसी दौरान आरटीओ की तरफ से आ रहे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का काफिले में से एक सफारी गाड़ी ने बाइक सवार जगदीश को टक्कर मार दी. तहरीर में पिता ने बताया कि हादसे में जगदीश बुरी तरह घायल हो गया, उसके सिर में गहरी चोट आई. मथुरादास माथुर अस्पताल में 11 दिनों तक चले इलाज के बाद जगदीश सुथार का शनिवार को मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: PM Modi in Bikaner: 'जब जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता की गर्मी निकलती है...', पीएम मोदी का गहलोत सरकार पर हमला