Jodhpur News: जोधपुर के एक युवक ने अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट कर लोगों को ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस युवक ने अपनी पूरी कार पर ही सिक्के चिपका दिए और उसका लुक ही बदल दिया है. युवक ने इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है जिसमें वह कार पर सिक्के चिपकाता हुआ दिख रहा है. उसके इस एक्सपेरिमेंट पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कोई उसकी हौसलअफजाई कर रहा है तो उसका मजाक भी उड़ा रहा है. 


एक सोशल मीडिया यूजर ने तंज मारते हुए लिखा कि शायद इसलिए बाजार में सिक्के नहीं मिल रहे क्योंकि इस व्यक्ति ने चलन वाले सिक्के कार में चिपका दिए हैं.बड़े नोट और यूपीआई के कारण सिक्कों का चलन कम होता जा रहा है. ऐसे में जोधपुर के युवक विकास पारीक ने अनोखा प्रयोग कर दिया. जब उसके पास 25 हजार रुपये के सिक्के जमा हो गए तो उसने अपनी पूरी कार पर ही उसे चिपकाकर सजा दिया. इस अजीबो गरीब एक्सपेरिमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा और इस वायरल वीडियो में दिख रही कार को लोगों ने कॉइन कार नाम दे दिया.


कॉइन कार के लिए बचपन से जोड़ रहे थे सिक्के
कॉइन कार के मालिक विशाल पारीक ने बताया, 'बचपन से ही सिक्के इकट्ठे करने का जुनून था. मेरे पिताजी की परचून की दुकान थी. वहां पर भी जो सिक्के आते थे अपने गुल्लक में डालते जाता था. सिक्के इक्कठे करने में मेरी बहन व मेरी मां ने भी बहुत सहयोग किया. पिताजी ने एक कार खरीदी वो कार हमारे घर परिवार की पहली कार थी. दूसरी ओर सिक्के भी इकट्ठे हो गए थे. तो मैंने सोचा कि क्यों ना इस कार को सिक्कों से सजा दिया जाए. जिसके बाद मेरी कार दुनिया में सबसे अलग लगेगी. दिल मे खयाल आया और उसे पूरा कर लिया.'


विकास कहते हैं कि कार पर सिक्कों की सजावट करने के बाद मेरी कार मानो जैसे चांदी की लग रही थी. जैसे ही में अपनी कार लेकर कहीं जाता था तो हर कोई उस कार को देखता रहता. कई लोग सेल्फी लेने लगे और मेरी कार को कॉइन कार का नाम दे दिया.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Politics: BJP सांसद ने कहा- अशोक गहलोत सरकार को डिलीट कर देगी जनता, महंगाई राहत कैंपों पर लगाया ये आरोप