Watch: चलती ट्रेन में लापरवाही करने का क्या होता है अंजाम, इस वायरल वीडियो के जरिए आप भी देखिए...
Jodhpur Railway Station: रेलवे द्वारा लगातार यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है. लगातार यह बताया जाता रहता है कि चलती ट्रेन में न चढ़ें और न ही चलती ट्रेन से उतरें. आपकी लापरवाही आपकी जान ले सकती है.
Jodhpur Viral Video: राजस्थान के जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. गुरुवार सुबह 9:00 बजे भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक यात्री ट्रेन से उतर नहीं पाया था. वह गेट तक आया तो ट्रेन चल चुकी थी. ऐसे में यात्री आनन-फानन में सामान लेकर उतरने लगा. जैसे ही वह उतरा, तो उसका संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफॉर्म पर बुरी तरह गिर गया. इस हादसे का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार, पैसेंजर जैसलमेर से जोधपुर आया था. जैसे ही वह प्लेटफॉर्म पर गिरा, तो वहां मौजूद आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने स्टेशन एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर उसकी मदद की और यात्री को पकड़ लिया. इससे वह ट्रेन के नीचे आने से बच गया. प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई. अगर आरपीएफ का जवान वहां नहीं होता, तो अनहोनी भी हो सकती थी.
घातक हो सकती है ऐसी लापरवाही
रेलवे द्वारा लगातार यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है. लगातार यह बताया जाता रहता है कि चलती ट्रेन में न चढ़ें और न ही चलती ट्रेन से उतरें. आपकी लापरवाही आपकी जान भी ले सकती है. फिर भी कुछ लोग जल्दबाजी में लापरवाही कर जाते हैं. ऐसा ही गुरुवार को जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर हुआ.
आरपीएफ जवान की सतर्कता से बचा यात्री
प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ सुभाष बिश्नोई ने बताया कि रानीखेत एक्सप्रेस जैसलमेर से काठगोदाम जा रही थी. सुबह 9:00 बजे इस ट्रेन का हॉल्ट जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर कुछ मिनट का था. जैसलमेर से चढ़े पैसेंजर विरल साहू चलती ट्रेन से उतर गया. उसे जोधपुर प्लेटफार्म पर उतरना था, लेकिन समय रहते नहीं उतर पाया. पैसेंजर ए-3 कोच में था और जैसे ही गेट पर पहुंचा तो ट्रेन शुरू हो गई. ऐसे में वह चलती ट्रेन से ही सामान लेकर कूदने लगा.
सुभाष बिश्नोई ने जानकारी दी कि जिस समय विरल साहू चलती ट्रेन से नीचे उतरे, वहां जवान राजेंद्र बिश्नोई तैनात थे. उन्होंने एक और यात्री मनोज के साथ विरल को संभाल लिया. वरना विरल साहू ट्रेन के नीचे भी आ सकते थे.
यह भी देखें: Watch: इस गांव में रंग-गुलाल से नहीं, गोलियों की गड़गड़ाहट, तोप के धमाके और बारूद से खेली जाती है होली