Rajasthan Today News: अपनी पत्नी के अवैध रिश्ते से परेशान एक पति ने पत्नी के प्रेमी को सबक सिखाने के लिए ऐसी साजिश रची कि वह खुद ही सलाखों के पीछे पहुंच गया. पत्नी के प्रेमी को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए नशेड़ी पिता ने 8 साल की बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दे दी. सूचना पर हरकत में आई बामनवास थाना (Bamanwas Police Station) की पुलिस ने तुरन्त पड़ताल शुरू की. इस दौरान पुलिस के सामने जो जानकारी आई, उसके बाद फरियादी को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 


इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सवाई माधोपुर के एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार की शाम आरोपी पिता मनीष बैरवा ने अभय कमांड सेंटर पर कॉल कर सूचना दी कि उसकी बेटी स्कूल में पढ़ने गई थी. अभी तक घर नहीं आई है. जंगल में मिले बच्ची के बैग में एक पर्ची लिखी है, जिसमें लिखा है अभी तो लड़की को लेकर जा रहा हूं, आगे तुम्हारे साथ और बुरा होगा. अभय कमांड ने एसएचओ बामनवास मनीष शर्मा को सूचनाकर्ता का मोबाइल नंबर देते हुए घटना से अवगत कराया गया.
    
पुलिस ने राज से ऐसे उठाया पर्दा  


एसपी अग्रवाल ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए बच्चे की तलाश के लिए एएसपी प्रकाश चंद्र और सीओ तेज कुमार पाठक की देखरेख में और एसएचओ मनीष शर्मा के नेतृत्व में तुरंत एक टीम गठित कर दी. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित पिता को थाने बुलाकर पूछताछ की. थाने के एएसआई राजेश सिंह ने दिन में मनीष बैरवा को कोर्ट परिसर में देखा गया था.


इस संबंध में पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि शराब पीकर मनीष बैरवा अपनी बेटी के अपहरण का झूठा इस्तगासा करने पहले कोर्ट गया था, लेकिन सभी वकीलों ने इंकार कर दिया, तो उसने अभय कमांड कंट्रोल को सूचना दे दी. इसके बाद आरोपी के गांव में भी पूछताछ की गई, तो ऐसा कुछ सामने नहीं आया. मामला झूठा लगने पर मनीष बैरवा से कड़ाई से पूछताछ की. तो उसने झूठी सूचना देना कबूल कर लिया.
  
पत्नी के प्रेमी को फंसाने के लिए रची साजिश    


पूछताछ में सामने आया कि मनीष बैरवा ने अपनी पत्नी के प्रेमी सरवन बैरवा को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए अपहरण की साजिश रची थी. इसके लिए उसने पहले अपनी 8 साल की बेटी को बहनोई महेंद्र बैरवा घर पीरकेदा छोड़ कर आ गया, फिर कोर्ट में काम नहीं बनने पर अभय कमांड में बेटी की अपहरण की झूठी सूचना दे दी.


ये भी पढ़ें- Rajasthan: बच्चे के लिए जानलेवा बनी घर में रखी गन, दोस्तों को दिखाते-दिखाते दब गया ट्रिगर और...