Jodhpur Loot Latest News: जोधपुर एसएन मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस स्टूडेंट की ऐसी घिनौनी हरकत सामने आई है, जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे. मेडिकल की पढ़ाई कर रहे बच्चों ने दूध सप्लाई करने वाले की गाड़ी और दूध को लूट लिया. मथुरादास माथुर अस्पताल के नजदीक सारस मिल्क की सप्लाई वैन को एमबीबीएस स्टूडेंट के जरिए लूट की खबर सुनकर हड़कंप मच गया. इस लूट की वारदात की एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है.
लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने तीन छात्रों को शांति भंग के आरोप में हिरासत में लिया है. तीनों एमबीबीएस के छात्र हैं. जबकि दो आरोपियों की तलाश जारी है. शास्त्री नगर पुलिस थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि सुखदेव बिश्नोई नाम के व्यक्ति ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी गाड़ी सरस डेयरी में दूध सप्लाई में लगी हुई है.
MBBS स्टूडेंट्स ने लूटा 24 लीटर दूध
शिकायतकर्ता के मुताबिक, रविवार सुबह 4 बजे मथुरादास माथुर अस्पताल के गेट नंबर एक पर दूध सप्लाई के लिए मिल्क वैन लेकर गया. इसी दौरान वहां 5 से 6 युवक आए. जिनमें से दो युवकों ने उसे पकड़ कर उसके साथ बदतमीजी की और तीन युवक उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गए.
थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि इस घटना जानकारी मिलने के बाद इलाके में नाकाबंदी करवाई गई. कुछ देर बाद पाल रोड पर गाड़ी लावारिस हालत में बरामद हुई. पीड़ित सुखदेव ने गाड़ी से 24 लीटर दूध के दो कैरेट और कलेक्शन के 46 सौ रुपये लूट की बात बताई है.
घटना सीसीटीवी में कैद
पुलिस थाना शास्त्री नगर ने रिपोर्ट के आधार पर लूट का मामला दर्ज कर घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो उसमें मेडिकल कॉलेज के छात्रों की मौजूदगी सामने आई. इस पर पुलिस ने देर शाम डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस फाइनल ईयर के स्टूडेंट धोरीमना (22), विकास बिश्नोई (23) थर्ड ईयर, ओम प्रकाश जाट (22) को हिरासत में लिया है. आरोपी छात्रों के साथ दो और युवक शामिल थे. पूछताछ में पता चला है कि उनमें एम्स मेडिकल कॉलेज का भी एक छात्र है.
ये भी पढ़ें: Jaipur Anti-encroachment: अवैध कब्जे को लेकर JDA सख्त, जयपुर की सड़कों पर आज से 15 दिनों तक गरजेगा बुलडोजर