Rajasthan News: राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' नारे के साथ शिक्षा में बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है. आज जोधपुर में 43 मेधावी छात्राओं के बीच स्कूटी का वितरण किया गया. स्कूटी मिलने के बाद छात्राओं के चेहरे खिल उठे. इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री, तकनीकी शिक्षा, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा और जन अभियोग निराकरण मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की.


जिले के प्रभारी मंत्री ने कही ये बात


उन्होंने बताया कि बच्चों को इस तरह से प्रोत्साहन दिए जाने से बालिका शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता का माहौल बनता है. एक बालिका शिक्षित होती है तो एक-दो परिवार शिक्षित होते हैं. इस क्षेत्र में बदलाव के लिए आज राजीव गांधी का धन्यवाद देना चाहता हूं, क्योंकि उन्होंने संविधान में संशोधन किया जिससे महिलाएं आज आगे आ रही है. इस तरह के प्रोत्साहन से बालिका शिक्षा में बढ़ावा मिलता है. 


RBSE Class 5th & 8th Result 2022: राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं के नतीजे जल्द होंगे घोषित, यहां जानें क्या है ताजा अपडेट


जिला कलेक्टर ने कही ये बात


जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि सभी मेधावी छात्रा आए हैं. जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं. दो साल कोरोना के चलते इस तरह का आयोजन नहीं हुआ. इस बार हुआ है तो सभी बच्चों के चेहरे पर खुशी देखकर अच्छा लग रहा है.


43 मेधावी छात्राओं को दी गई स्कूटी


जोधपुर में आज इंदिरा प्रियदर्शनी योजना और काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना के तहत जिले की 43 मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण की गई. इस कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक मिलने पर मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण किया गया.


जिले के प्रभारी मंत्री, तकनीकी शिक्षा, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा और जन अभियोग निराकरण मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शुक्रवार को श्री सुमेर उच्च माध्यमिक विद्यालय, महामंदिर, जोधपुर में इंदिरा प्रियदर्शनी योजना के अंतर्गत स्कूटी वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस अवसर पर गर्ग ने बेहतरीन अंक हासिल करने वाली छात्राओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस तरह से पुरस्कार अन्य सभी छात्राओं को प्रोत्साहित करते हैं. इससे प्रेरित होकर वे भी श्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रयास करती हैं.


सरकार चला रही है योजनाएं


जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा विभाग, जोधपुर अमृतलाल ने बताया कि इंदिरा प्रियदर्शनी योजना के अंतर्गत सत्र 2019-20 और 2020-21 की कक्षा 12 में प्रत्येक संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा स्कूटी वितरण किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर इंदिरा प्रियदर्शनी के साथ ही काली बाई भील मेधावी योजना और गांधी विचार संस्कार परीक्षा के विजेताओं को भी स्कूटी प्रदान की गई.


उन्होंने बताया कि बालिकाओं की शिक्षा के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए राजस्थान सरकार द्वारा अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इन योजनाओं से बालिकाओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता का निरंतर विकास भी हो रहा है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Politics: सचिन पायलट के लिए राजनीति कोई अजनबी नहीं, इस तरह विरासत को संभालकर आगे बढ़े