Gangrape In Jodhpur: जोधपुर में रविवार रात तीन दरिंदों ने एक नाबालिग के साथ गैंगरेप किया. दरिंदों ने प्रेमी के सामने उसकी प्रेमिका के साथ गैंगरेप किया. नाबालिग चीखती चिल्लाती रही, लेकिन तीनों हैवान उसके साथ दरिंदगी करते रहे. इस दौरान उसका प्रेमी उन दरिंदों से रहम की भीख मांगता रहा.


जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के हॉकी ग्राउंड में उन दरिंदों ने नाबालिग के साथ ये कुकर्म किया. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद वारदात के सबूतों को जुटाया गया. साथ ही पुलिस बदमाशों की पहचान कर उनकी धरपकड़ में जुट गई. जोधपुर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ और डीसीपी अमृता दुहन ने खुद मोर्चा संभाला. इसके बाद उन्होंने तकनीकी साक्ष्य और आसूचना के आधार पर उन दरिंदों की तलाश शुरू की और 3 घंटे में हैवानियत की हदें पार करने वाले वाले उन हैवानों को दबोच लिया.


पुलिस की मदद करने वाले ने क्या बताया


वहीं आरोपियों को पकड़वाने में पलिस की मदद करने वाले आर्मी की तैयारी कर रहे भोम सिंह राठौड़ ने एबीपी न्यूज को बताया कि हम लोग इस ग्राउंड में रोजाना सुबह चार से पांच के बीच दौड़ने के लिए आते हैं. आज सुबह जब हम मैदान में पहुंचे, तो वहां पर एक लड़का और एक लड़की थे. दोनों रो रहे थे. लड़की के पूरे कपड़े मिट्टी से भरे हुए थे. उसके साथ उस लड़के के भी कपड़े फटे हुए थे. दोनों को कई जगह खरोंचे और चोटें आई हुई थीं. मैदान में और भी कई लोग आते हैं.


 रेलवे स्टेशन छोड़ने के नाम पर गाड़ी में बिठाया
उन्होंने बताया कि उन लोगों ने लड़की से बात की. हमने लड़की को पानी पिलाया. उसके प्रेमी ने हम लोगों को बताया कि हमारे साथ बहुत बुरा हुआ है. रात को होटल के कर्मचारी ने हमारे साथ दुर्व्यवहार किया. हम दोनों को अलग-अलग कमरे में बंद कर दिया. आखिरकार हम दोनों वहां से भागने में सफल रहे. प्रेमी ने बताया कि इसके बाद रात को हम लोगों को तीन लड़के मिले. उन्होंने हमें पुलिस के नाम से डराया और कहा कि यहां पर पुलिस पकड़ लेगी. उन्होंने कहा कि हम लोग आपको रेलवे स्टेशन छोड़ देते हैं. इसके बाद हम उनके साथ रेलवे स्टेशन के लिए निकले, लेकिन वह लोग हमको जंगली रास्ते से गए. यहां पर लाते ही उन्होंने मेरी प्रेमिका के साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी.


प्रेमी  के साथ भी की मारपीट


भोम सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रेमी ने बताया कि ग्राउंड में अंधेरा था कोई बचाने वाला भी नहीं था. कोई सुनने वाला भी नहीं था. प्रेमी ने बताया कि मैंने उनको रोकने की कोशिश की. मैं रोता रहा और हैवानों से रहम की भीख मांगता रहा कि वह मेरी प्रेमिका है उसे छोड़ दो, लेकिन उन दरिंदों को रहम नहीं आया. एक के बाद एक मेरे सामने ही उन लोगों ने मेरी प्रेमिका का गैंगरेप किया. साथ ही मेरे साथ भी बहुत ज्यादा मारपीट की.


बता दें अजमेर के रहने वाले इस प्रेमी युगल जीवन भर एक दूसरे के साथ रहने के लिए घरवालों से दूर भागे थे, लेकिन जोधपुर में इस प्रेमी युगल के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात हुई. वहीं इस तरह की घटनाएं पुलिस की गस्त के दावे पर सवाल खड़े कर रही हैं.


Savan 2023: बूंदी के कुंडी के महोदव मंदिर में साल भर कहां से आता है पानी, क्या रोगों को ठीक करता है यह पानी