Jodhpur Violence: राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर में पुलिस लगातार अपराधियों की नकेल कसने का दावा कर रही है. वहीं, दूसरी और देखा जाए तो बेखौफ बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. चाय की दुकान पर सिगरेट पीने को लेकर कहासुनी के बाद दर्जनभर से अधिक बदमाश लाठी-डंडे, सरिए लेकर ने चाय की दुकान में पहुंचे और दुकान के मालिक समेत बाकी मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया. अचानक मारपीट होने से वहां पर अफरातफरी मच गई. 


चाय की दुकान में तोड़फोड़ के साथ-साथ बाहर खड़ी गाड़ियों को भी तोड़ते-फोड़ते हुए जमकर आतंक मचाकर ये बदमाश निकल गए. पुलिस और कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाला सीसीटीवी का वीडियो सामने आया है. कुछ ही दूरी पर लगे सीसीटीवी वीडियो में वारदात कैद हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.


हिरासत में लिए गए बदमाश
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट इसके महामंदिर पुलिस थाना सब इंस्पेक्टर कैलाश पंचारिया ने बताया कि मानजी का हत्था क्षेत्र में चाय की दुकान पर सिगरेट पीने को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी. इसके बाद दर्जनभर से अधिक बदमाशों ने चाय की दुकान पर हमला बोल दिया. चाय की दुकान में मौजूद ग्राहकों सहित दुकान के मालिक के साथ मारपीट की इस वारदात को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. एक बदमाश को हिरासत में लिया गया है. अन्य बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है.


ग्राहकों के साथ भी की मारपीट
जोधपुर के मान जी का हत्था क्षेत्र में रविवार की शाम पीटीएम चाय की दुकान पर सिगरेट पीने को लेकर हुए विवाद के बाद बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. इस वारदात का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. उस फुटेज में दर्जनभर बदमाश मोटरसाइकिल पर हाथ में लाठी डंडा सरिया लेकर चाय की दुकान पर पहुंचते हैं. चाय की दुकान के मालिक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. साथ ही अन्य ग्राहकों के साथ भी मारपीट कर आतंक फैलाते दिख रहे हैं. बेखौफ बदमाश चाय की दुकान में तोड़फोड़ के साथ बाहर खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर आराम से मौके से निकलते नजर आ रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Elections: पदाधिकारियों के जरिए मेवाड़ की 28 सीटों को साधने में जुटी कांग्रेस, इन नेताओं के भाई और बेटे को सौंपी कमान