Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले से लाखों की ठगी का एक मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मंडोर रिको इंडस्ट्रीज एरिया में पाइप व्यापारी को शातिर बदमाश ने आर्मी अफसर बनकर चूना लगा दिया और ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवा कर अपने खाते में 1.17 लाख रुपए डलवा लिए. इसके बाद फोन बंद कर के फरार हो गया. पीड़ित व्यापारी ने अब जालसाजी के मामले में मंडोर थाने में केस दर्ज करवाया है.
मंडोर पुलिस ने जानकारी दी है कि माता का थान निवासी त्रिलोक चंद की तरफ से थाने में तहरीर दर्ज की गई है. रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया है कि वह रिको इंडस्ट्रीज एरिया में पाइप का कारोबार करता है. बीते 8 नवंबर को वह अपनी दुकान में बैठा था कि तभी उनके पास एक शख्स का फोन आया. फोन पर व्यक्ति ने खुद को आर्मी अफसर कुणाल चौधरी बताया. इसके बाद उसने पाइप खरीदने की इच्छा जताई और व्यापारी को विश्वास में लेने के लिए अपने आर्मी कार्ड और आधार कार्ड की फोटो भी उसके फोन पर भेज दी. शातिर ने कंपनी से 23 एमएम के 1000 पाइप के खरीदने की बात कही और बताया कि वह ऑनलाइन ही पैसे ट्रांसफर कर देगा.
जब ठग को लगा कि व्यापारी त्रिलोक चंद उसके झांसे में आ गया है, तो उसने कहा कि पैसों के लिए आर्मी का फाइनेंस डिपार्टमेंट उन्हें फोन करेगा, तब पैसों की बात कर लें. बाद में एक नंबर से फोन भी आया, लेकिन उस समय पेमेंट चेक करने के लिए व्यापारी को लिंक भजे गए. शुरुआत में तो एक-दो रुपए के लिंक आए, जिसपर क्लिक करने पर व्यापारी के खाते में एक-दो रुपये आ गए. लेकिन, बाद में पेटीएम के माध्यम से शातिरों ने उसे उलझाते हुए दूसरा लिंक भेजा. इस बार जो लिंक आए, उसपर क्लिक करने की वजह से खाते से पैसे निकलते चले गए.
पहले 1 लाख 17 522 रुपये खाते में डलवा दिए गए. फिर, व्यापारी जाल में ऐसा फंसा कि अपने भाई के खाते से भी 33,600 रुपये डाल दिए. पीड़ित कभी 22 हजार तो कभी 49 हजार से ज्यादा रुपये डालता रहा. बाद में शातिरों ने फोन बंद कर दिया. मंडोर पुलिस ने अब धोखाधड़ी में केस दर्ज करते हुए मामले में जांच शुरू कर दी है.
ऑनलाइन पार्सल भेजने के नाम पर खाते से 1.71 लाख उड़ाए
दूसरी ओर, जोधपुर शहर के चौपासनी गांव स्थित शिक्षक कॉलोनी में रहने वाले एक शख्स को ऑनलाइन पार्सल मंगवाना भारी पड़ गया. शातिर ने पार्सल तो भेजे, लेकिन उसके खाते से 1.71 लाख की रकम उड़ा डाली. पीड़ित ने इस बारे में राजीव गांधी नगर थाने में रिपोर्ट दी. पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू की है.
राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि महादेव नगर केरू के जगदीश पुत्र हजारीलाल जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई. इसमें बताया कि उसने 17 अक्टूबर को ऑनलाइन सामान मंगवाया गया था, जो कि समय पर नहीं पहुंचा. तब उसने ऑनलाइन गूगल पर कंपनी के नंबर सर्च कर संपर्क साधा. इस पर उसे लिंक डाउनलोड करने को कहा. बाद में लिंक डाउनलोड किए जाने पर लगातार 10 नवंबर तक उसके खाते से कुल 1 लाख 71 हजार 60 रुपये निकाल लिए गए. शातिरों ने 24 दिनों में उसके खाते से यह रकम निकाली है.