जोधपुर में दोनों बच्चों को डूबता देख महिला ने टैंक में लगाई छलांग, तीनों की दर्दनाक मौत
Drowning Death in Jodhpur: जोधपुर में एक मां की ममता मौत से टकरा गई, हालांकि इस हादसे दोनों बच्चों समेत महिला की मौत हो गई है. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Jodhpur News Today: राजस्थान के जोधपुर में एक मां अपने बच्चों की जान बचाने के लिए पानी के टैंक में कूद गई. इस हादसे में महिला और उसके दोनों बच्चों की मौत हो गई. यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय का बना हुआ है.
ये पूरा मामला जोधपुर जिले के पास स्थित पीपर के बड़ा खुर्द गांव का है. इस घटना में एक 42 वर्षीय महिला और उसके दो नाबालिग बच्चे पानी के टैंक में डूब गए, इससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार (31 मई) को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.
10 दिन पहले मायके आई थी मृतका
बताया जा रहा है कि महिला करीब 10 दिन पहले गर्मी की छुट्टियों में अपने बच्चों के साथ अपने मायके आई थी. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (जोधपुर ग्रामीण) धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि संतोष कंवर और उसके दो बच्चे दिव्या ( उम्र 15 साल) और हनी (उम्र 12 साल) करीब 10 दिन पहले पाली जिले से बड़ा खुर्द आए थे.
टैंक पर कपड़ा धोने गई थी महिला
पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए जोधपुर ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शुक्रवार (31 मई) की सुबह महिला अपने दोनों बच्चों के साथ घर से करीब 500 मीटर दूर अपने पिता के खेत में पानी की टैंक पर कपड़े धोने गई थी. उसी दौरान यह हादसा हुआ.
बच्चों को बचाने के मां टैंक में कूदी
पुलिस के मुताबिक, बच्चे टैंक के पास खेल रहे थे, तभी महिला संतोष कंवर का बेटा फिसलकर पानी में गिर गया. उसे बचाने के लिए उसकी बेटी दिव्या भी पानी के टैंक में कूद गई और फिर दोनों डूबने लगे. उन्हें डूबता देख बच्चों की मां संतोष कंवर भी टैंक में कूद गई.
पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद संतोष कंवर और उसके बच्चों को टैंक से निकालकर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने चिकित्सीय परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी गई है.
ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड के साथ भागी बेटी तो भड़के घरवाले, लड़के के घर में लगाई आग, तीन और मकान चपेट में