Jodhpur News: भजनलाल शर्मा राजस्थान के मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार सीएम भजनलाल बुधवार (24 जनवरी) को जोधपुर पहुंचे. उनके दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश और उत्साह है. सीएम भजनलाल शर्मा के आगमन पर जोधपुर शहर में कई जगह पोस्टर बैनर लगाए गए हैं. इस दौरे से पहले एयरपोर्ट पांचबती क्षेत्र में लगे सीएम के पोस्टर बैनर को नगर निगम की टीम ने हटा दिया.


नगर निगम के जरिये मुख्यमंत्री के बैनर पोस्टर हटाए जाने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी रोष नजर आया. नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओ ने नगर निगम की गाड़ी को सड़क पर ही रोक लिया. जहां वह संबंधित अधिकारी को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ता नथमल पालीवाल ने बताया कि हमारे मुख्यमंत्री पहली बार जोधपुर आ रहे हैं. उनका स्वागत किया जाना चाहिए, जबकि उनके स्वागत में लगाए गए पोस्टरों को नगर निगम की टीम के द्वारा फाड़ा व हटाया जा रहा है. 


'दोषियों पर की जाए कार्रवाई'
बीजेपी कार्यकर्ता नथमल पालीवाल ने कहा कि इन पोस्टरों को नगर निगम की कचरे की गाड़ी में डाल कर ले जाया जा रहा है. जबकि नगर निगम दक्षिण में बीजेपी का बोर्ड है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमारे मुख्यमंत्री को बेइज्जत करने का काम नगर निगम के जरिये किया जा रहा है. इसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. बीजेपी ने मांग की है कि इस मामले में दोषी लोगों पर जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई कर उन्हें तुरंत सस्पेंड करें.


पोस्टर हटाने पर नगर निगम ने दी सफाई
नगर निगम जोधपुर दक्षिण की अतिक्रमण दस्ते की गाड़ी और कर्मचारी ने पोस्टर हटाए जाने को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. नगर निगम कर्मचारियों ने बताया कि राजस्व अधिकारी जबर सिंह चरण के आदेश पर यह पोस्टर हटाया गया है क्योंकि यह सभी पोस्टर बैनर बिना परमिशन के लगे हुए हैं, जिनका कोई रेवेन्यू नहीं आ रहा है. 


बीजेपी ने लगाए ये आरोप
मुख्यमंत्री का पोस्टर हटाए जाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब मुख्यमंत्री के आने पर स्वागत की जगह उनके पोस्टर बैनर हटाए जा रहे हैं. पूरे शहर में पोस्टर बैनर लगे हुए हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के पोस्टर बैनर हटाने के पीछे नगर निगम में मौजूद कांग्रेस के कर्मचारियों और अधिकारियों शामिल हैं. इन सबको यहां से तुरंत हटाया जाए.