Rajasthan Murder Case: जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट में प्रॉपर्टी डीलर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने लाठी और सरियों से प्रॉपर्टी डीलर पर धावा बोला. सनसनीखेज वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है. घायल प्रॉपर्टी डीलर को एम्स में मृत घोषित कर दिया गया. घटना से नाराज राजपूत समाज के लोगों ने एम्स पहुंचकर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की. दोपहर तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर रहे. एम्स में पुलिस बल को तैनात किया गया है.


कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी हमीर सिंह ने बताया कि रात में चंदन सिंह पर जानलेवा हमले की सूचना मिली थी. 33 वर्षीय चंदन सिंह मीरा नगर झालामण्ड के रहने वाले थे. लेनदेन के विवाद में फलौदी निवासी मुकेश हाडा ने चंदन सिंह को बुलाया था. उन्होंने साथियों संग चंदन सिंह पर लाठी और सरियों से हमला कर दिया. सूचना के बाद आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक चंदन सिंह के भाई भवानी सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट दी.


प्रॉपर्टी डीलर की पीट-पीट कर हत्या


पुलिस ने मुकेश हाडा और साथियों के खिलाफ हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने बताया चंदन सिंह प्रॉपर्टी डीलर थे. गुरुवार की रात लेनदेन का विवाद सुलझाने के लिए मीटिंग बुलाई गई थी. मीटिंग में भाग लेने के लिए चंदन सिंह स्कॉर्पियो के साथ गए थे. मीटिंग के बाद चंदन सिंह गाड़ी लेकर घर चला गया. पुलिस ने बताया कि दूसरे पक्ष के व्यक्ति का मोबाइल स्कॉर्पियों में रह गया था. चंदन सिंह को बुलाकर हमलावरों ने लाठी और सरियों से हमला कर दिया.


राजपूत समाज ने जताया आक्रोश


हमले में चंदन सिंह की मौत हो गई. झालामण्ड में सनसनीखेज वारदात की जानकारी राजपूत समाज के लोगों को लग गई थी. मृतक के परिजन थाने पहुंचकर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. मृतक चंदन सिंह के साथ दो छोटे बच्चे हैं. सुबह घटना की सूचना मिलने पर राजपूत समाज के लोगों ने भी एम्स पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए. थानाधिकारी हमीर सिंह ने बताया कि हत्यारों की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है. अलग अलग संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे. 



ये भी पढ़ें- सिरोही में युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, हाथ पर लिखा, 'कुछ समझ नहीं आ रहा...'