Jodhpur Police News: जोधपुर के लूणी में शादी के बाद भी पत्नी के द्वारा अपने आशिक से फोन पर बात को लेकर पत्नी और पति में रोज झगड़े होते थे. एक दिन पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने ही पति को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची. लूणी पुलिस थाना क्षेत्र केसर गांव में रहने वाली गुड्डी ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और इस वारदात को हादसा बताने लगी. 18 जुलाई को लूणी के सर रोड पर एसयूवी की टक्कर से मौसेरे भाई बहन रमेश और कविता की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद परिवार वालों और ग्रामीणों ने इसे दुर्घटना मानने से इनकार करते हुए हत्या की बात कही.
पुलिस ने शुरू की जांच तो खुलासा हुआ कि अवैध रिश्ते को छुपाने के लिए एक पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इस दौरान पति रमेश की मौसेरी बहन कविता भी रमेश के साथ मोटरसाइकिल पर साथ में थी. कविता भी इस साजिश का शिकार हो गई दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. परतें खुली तो सामने आया कि रमेश की पत्नी गुड्डी ने अपने प्रेमी शंकर से दोनों को मरवाया था. शंकर वारदात के बाद महाराष्ट्र के नासिक भाग गया था. वहां अपना नाम लक्ष्मण प्रजापत रखकर फर्नीचर फैक्ट्री में काम कर रहा था. पुलिस ने रविवार सुबह शंकर को नासिक से दबोच लिया.
आरोपी शंकर को पड़कने के लिए जगह-जगह दबिश
18 जुलाई को मर्डर के बाद पुलिस ने उसी दिन शक के आधार पर मृतक रमेश की पत्नी गुड्डी को डिटेन किया. गुड्डी से पूछताछ में सामने आया कि मर्डर में उसका प्रेमी शंकर पटेल और उसके तीन साथी शामिल थे. पुलिस ने 19 जुलाई को मर्डर में शामिल शंकर के तीन साथियों रमेश माली, सोहन पटेल और राकेश सुथार को पकड़ लिया. मर्डर में काम में ली गई एसयूवी कार चारों ने मिल कर खरीदी थी. पुलिस ने तीनों से पूछताछ की तो शंकर के गुजरात में होने के इनपुट मिले. 20 जुलाई को पुलिस गुजरात पहुंच गई. पटेल समाज की धर्मशालाओं में शंकर की तलाश की.
पुलिस ने शंकर को पकड़ा तब उसने कहा कि मुझे डर था पुलिस पकड़ लेगी और आखिर मुझ तक पहुंच ही गई. जोधपुर से झंवर थाना प्रभारी मनोज कुमार की टीम ने शंकर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. शंकर को नासिक से अब जोधपुर लाया जा रहा है. शंकर ने नासिक में अपना हुलिया भी बदला. उसने मुंडन करा ली थी और एक दोस्त के दोस्त के यहां शरण ले रखी थी. वह काम की तलाश का हवाला देकर फर्नीचर फैक्ट्री में नौकरी हासिल कर ली थी. पुलिस के पास शंकर के कई फोटो थे. ऐसे में वह छुप नहीं सका.
पति के साथ ननद की भी कर दी हत्या
रमेश और कविता के मर्डर की मास्टरमाइंड गुड्डी थी. रमेश की पत्नी गुड्डी शंकर से प्यार करती थी. साथ ही उसे रमेश और कविता का साथ पसंद नहीं था. उसे दोनों को रास्ते से हटाने का मौका मिला. प्रेमी शंकर उसकी साजिश में शामिल हो गया. गुड्डी सोशल मीडिया पर एक्टिव थी. उसकी एक रील अब सामने आई है. इंस्टाग्राम पर उसने एक रील अपलोड की जिसमें खुद को नकली जेल में दिखा रखा है.
गुड्डी की शादी 2018 में रमेश से हुई थी. गुड्डी का अफेयर शंकर से चल रहा था. आटा-साटा प्रथा में दोनों की शादी हुई थी इसलिए पति रमेश को छोड़ नहीं सकती थी. गिरफ्तार आरोपी में से एक रमेश की भांजी के साथ गुड्डी के भाई का विवाह हुआ था. ऐसे में उसने शंकर के साथ मिल कर रमेश के मर्डर का प्लान बनाया. शंकर ने अपने तीन दोस्त रमेश माली, सोहन पटेल और राकेश सुथार के साथ मिल कर गुड्डी के पति की हत्या कर दी. रमेश अपनी बहन कविता को पटवारी की ट्रेनिंग दिलवाने जोधपुर ले जा रहा था उसी समय गाड़ी से उन्हें रौंद दिया गया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.