Sardar Patel Birthday: राजस्थान के जोधपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti 2022) को राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के रूप में मनाने के लिए रविवार को नवआरक्षी प्रशिक्षण केन्द्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), जोधपुर (Jodhpur) की अगुवाई में मोटर साईकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली का शुभारम्भ नवआरक्षी प्रशिक्षण केन्द्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल जोधपुर से किया गया जो कि मण्डलनाथ चौराहा, मण्डौर, महामन्दिर, पॉवटा से होते हुए बनार रोड़ तक गया. वापसी में नवआरक्षी प्रशिक्षण केन्द्र में पहुंचकर रैली का समापन हुआ.
125 बाईकर्स ने लिया भाग
रैली की अगुवाई नवआरक्षी प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर के उप महानिरीक्षक व प्राचार्य बल्लभ चन्द्र शर्मा ने की. इसमें केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान, रॉयल राईडर्स क्लब, माधव पर्यावरण प्रसार समिति एवं जोधपुर शहर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों समेत कुल 125 बाइकर्स ने भाग लिया. रैली का उद्देश्य देश भर में राष्ट्रीय एकता और राष्ट्रीय भावना का संदेश जन-जन तक पहुंचाना था. मार्ग में मण्डलनाथ चौराहा, मण्डौर, महामन्दिर, पॉवटा में उपस्थित जनसमूह ने बाईकर्स का स्वागत किया.
रन फॉर यूनिटी का आयोजन
अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के बाद श्री बल्लभ चन्द्र शर्मा ने रैली में बाईकर्स की सह-भागिता की सराहना की और उन्हें प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही, कार्यक्रम को सफल और उद्देश्यपूर्ण बनाने में राजस्थान पुलिस व प्रशासन के सहयोग की भी प्रशंसा की. अन्त में कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकार व जवान, विभिन्न बाईकर्स ग्रुप, क्लब, जोधपुर शहर के गणमान्य व्यक्तियों व जोधपुर के नागिरकों को धन्यवाद देते हुए मोटर साइकिल रैली के सफलतापूर्वक समापन की घोषणा की. इसी क्रम में सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है और राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई.
Pushkar Fair: पुष्कर सरोवर घाट पर जगमगाएंगे 1.5 लाख दीप, CM गहलोत की मौजूदगी में होगा दीपदान