जोधपुर में नेपाली नौकरों ने रिटायर ASP के घर को बनाया निशाना, बहू को नशीला पदार्थ खिलाकर की लूट
Jodhpur News: जोधपुर में रिटायर्ड एएसपी की बहू को अकेला पाकर नेपाली नौकर घर से महंगे जेवरात लेकर फरार हो गये. पुलिस की सक्रियता से लुटेरे वारदात के दो घंटे में पकड़ लिये गये.
Rajasthan Crime News: जोधपुर में रिटायर्ड एडिशनल एसपी चंदन सिंह के घर पर काम करने वाले नेपाली परिवार ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. नेपाली नौकरी मालिक की बहू को नशीला पदार्थ खिलाकर घर से जेवरात और महंगे सामान लेकर फरार हो गये. वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देश पर जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई. दो घंटे में नेपाली परिवार सहयोगियों समेत पकड़ लिया गया.
महामंदिर थाना अधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि 12:30 बजे सूचना मिली थी कि रिटायर्ड एडिशनल एसपी चंदन सिंह के घर में लूट की वारदात हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को बहू बेहोशी की हालत में मिली.
लुटेरों ने रिटायर्ड एडिशनल एसपी की बहू को नशीला पदार्थ खिलाया था. इलाज के लिए बहू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल भेजने के बाद घरेलू नौकरों की जानकारी पुलिस ने जुटानी शुरू कर दी. आसपास के घरों में काम करने वाले नौकरों से पूछताछ की गयी.
रिटायर्ड एएसपी के घर नेपाली नौकरों ने की लूट
तफ्तीश के दौरान सूचना मिली कि लुटेरे भीलवाड़ा की तरफ निकले हैं. पुलिस ने ब्यावर और बिलाड़ा के पास दो नौकरों समेत आठ लोगों को धर दबोचा. लूट की वारदात में शामिल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि एडिशनल एसपी चंदन सिंह की बहू घटना के समय घर में अकेली थी. पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था.
बहू को अकेली पाकर घर के नेपाली नौकर जेवरात और महंगे सामान लूटकर फरार हो गये. बहू का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि जोधपुर में नेपाली नौकरों की करतूत पहले भी सामने आ चुकी है. एयरपोर्ट क्षेत्र में एक हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी के घर पर करोड़ों रुपये की ज्वेलरी और महंगे सामान की लूट हुई थी.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan bypolls Result: खींवसर सीट पर हनुमान बेनीवाल को झटका, पत्नी कनिका बेनीवाल हारीं, BJP जीती