Jodhpur News: मानसून के आते ही मौसम सुहाना हो गया और बारिश के चलते कई जगह जलाशयों के पास आम लोगों की भीड़ होने लग गई है. ऐसे में लापरवाही आपकी जान भी ले सकती है, क्योंकि बारिश के मौसम में जोधपुर की तख्त सागर झील पर रविवार को घूमने आए एक युवक ने लापरवाही करते हुए पानी में उतर कर सेल्फी ले रहा था. इसी दौरान पांव फिसलने के चलते युवक डूब गया. युवक को बचाने की कोशिश की गई लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.


15 घंटे बाद मिला शव
बताया जा रहा है कि घटना कि सूचना मिलते ही गोताखोर तख्त सागर झील पर पहुंच गए और युवक की तलाश करने लगे. हादसे के 15 घंटे बाद आज सुबह युवक का शव मिला. गोताखोर दाऊ लाल मालवीय जितेंद्र मालवीय व भरत चौधरी ने बताया कि आज सुबह एक बार फिर अभियान शुरू किया गया. थोड़ी देर बाद सोहेल का शव झाड़ियों में फंसा हुआ मिल गया. 


सेल्फी लेते समय हुआ हादसा
दरअसल पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट एसीपी प्रेम धनदे ने बताया कि कबीर नगर निवासी दो युवक कल शाम तक सागर घूमने के लिए आए हुए थे. इस दौरान बारिश का मौसम होने के चलते दोनों युवक झील के करीब जाकर बैठ गए. छुट्टी का दिन होने के कारण यहां पर घूमने फिरने वालों की काफी भीड़ थी. इस दौरान 19 वर्षीय मोहम्मद सोहेल अपने दोस्त के साथ वहां गया हुआ था. झरने के पास बैठे दोनों दोस्त पानी के पास चले गए. इस दौरान सोहैल पानी में खड़े रहकर अपनी फोटो लेने लगा. फोटो लेने के दौरान उसका पांव फिसला और वह पानी में गिर गया. 


दोस्त ने की बचाने की कोशिश
पुलिस के मुताबिक युवक के दोस्त ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. इसके बाद दोस्त मदद मांगने के लिए चिल्लाने लगा. उसकी आवाज सुन वहां बैठे गोताखोर भरत चौधरी सुनील बाल्मीकि रामू चौधरी घेवर कंवरलाल जांगू अशोक सिंह मदद के लिए भागे. कुछ देर बाद अनुभवी गोताखोर भी मौके पर पहुंच गए. इन लोगों ने सोहैल की तलाश शुरू की. रात काफी तलाश करने के बावजूद नहीं मिला इसके बाद अभियान को रोक दिया गया.


'पानी के पास जाने की है मनाही'
गोताखोर भरत ने बताया कि इन दिनों कायलाना और तख्तसागर पर बहुत अधिक संख्या में लोग घूमने के लिए आ रहे है. मना करने के बावजूद कई लोग जान जोखिम में डाल पानी में उतर जाते हैं. कल भी इस हादसे से थोड़ा पहले पुलिस टीम आई थी. पुलिस ने एक बार सभी को पानी से दूर कर दिया. साथ ही पानी की तरफ नहीं जाने की हिदायत भी दी, लेकिन पुलिस के रवाना होते ही लोग फिर से पानी के पास जा पहुंचे.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Weekly Weather Forecast: राजस्थान में इस हफ्ते भी सक्रिय रहेगा मानसून, आज यहां होगी भारी बरसात, येलो अलर्ट जारी


Bharatpur News: संत के आत्मदाह को लेकर जेपी नड्डा ने बनाई कमेटी, सीबीआई जांच की करेगी मांग