Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने रविवार को घोषणा की कि राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर एम्स (Jodhpur AIIMS) में जल्द 150 वार्ड का नया ट्रामा सेंटर बनेगा. चामू में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेमी आईसीयू वार्ड के शुभारंभ पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यह घोषणा की. शेखावत ने कहा कि ट्रामा सेंटर का प्रस्ताव भारत सरकार (Govt of India) को भेजा जा चुका है, जल्द ही प्रस्ताव पर निर्णय होगा.


केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू ने दिल्ली में पहला एम्स बनवाया था. उसके बाद 55 साल तक कोई नया एम्स देश में नहीं बना. फिर अटल बिहारी की सरकार के समय छह एम्स देश में बनवाए गए, जिनमें जोधपुर भी एक है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''जोधपुर एम्स को बनवाने का श्रेय पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह जी को जाता है. उस दौरान मैं किसी कार्य से जसवंत जी से मिला था. तब उन्होंने एक पर्ची तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सुषमा स्वराज जी को भेजी थी. सुषमा जी ने कहा था, छह एम्स में से पहला जोधपुर में बनेगा.'' 


दिल्ली के बाद सबसे बेहतर जोधपुर एम्स- केंद्रीय मंत्री


केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि आज दिल्ली के बाद अगर सबसे बेहतरीन कोई एम्स है तो वह जोधपुर का है. जोधपुर एम्स पूरे पश्चिमी राजस्थान को संभाल रहा है. आज कोई भी दुर्घटना या बड़ा इलाज हो, पश्चिमी राजस्थान से लोग एम्स जोधपुर या मथुरादास अस्पताल आते हैं.


यह भी पढ़ें- Sachin Pilot PC: सचिन पायलट का केंद्र पर हमला, बोले- CBI और ED वही करेंगे जो BJP सरकार को लाभ दे


शेखावत ने कहा, ''मैं ईमानदारी से कहूं तो दोनों अस्पतालों में व्यवस्था अभी थोड़ी कमजोर है. इसलिए मैंने एम्स में 150 बेड का स्पेशल ट्रॉमा सेंटर बनाने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा, जो सिर्फ दुर्घटनाओं के मामलों को देखेगा. बहुत जल्द इस पर निर्णय ले लिया जाएगा.''


यह भी पढ़ें- Nagaur News: मेड़ता में शुरू हुआ बाल श्रम रोकथाम जागरूकता सप्ताह, अधिकारियों ने श्रमिकों से की ये अपील