Jodhpur : जोधपुर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं एक ओर पुलिस दावा कर रही है कि हम अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं लेकिन रंगदारी और लूट के मामले दिन प्रतिदिन सामने आ रहे हैं. पुलिस कमिश्नरेट में एक बार फिर रंगदारी का खेल चल रहा है. रंगदारी मांगने वाले व्हाट्सएप कॉल के जरिए रुपए की मांग करते हैं लेकिन इस मामले में रुपये की मांग चिट्ठी लिखकर की गई है.


दो मोटरसाइकिल सवारों ने फेंका था चिट्ठी
ज्वेलर के घर के पास लगे सीसीटीवी में दोनों आरोपी घर में चिट्ठी डालते हुए कैद हुए हैं यह ताजा मामला जोधपुर के महामंदिर थाना क्षेत्र में स्थित आर्य नगर का है जहां एक स्वर्ण आभूषण व्यापारी को चिट्ठी लिखकर धमकी दी है. स्वर्णकार से बदमाशों ने जिंदगी की एवज में पैसा मांगा है मानो जीने का टैक्स मांगा है. आर्य नगर क्षेत्र में रहने वाले प्रकाश सोनी के घर दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे. आरोपी युवकों ने हेलमेट लगा रखा था जिससे उनकी पहचान न की जा सके. आरोपीयों ने प्रकाश सोनी के घर पर धमकी भरी चिट्ठी डालकर फरार हो गए.


चिट्ठी में लिखी हैं यह बातें
"प्रकाश जी सोनी ध्यान से सुने कोई गलती ना करे, आपका रामसागर चौराहाया पर 29.1.2022 को शाम 7 से 8 बजे आपको रु 200000, 300000, 400000 लाख प्यार से पैसा देना है, अगर आपने नहीं पैसा दिया यो तो आपका प्यारे परिवार में से मारा जायेंगे आपके 2 लड़के हैं,
मेरा 20 लोग रामसागर चोराहाया पर हथियार के सहित रहेंगे.
1 लडका आपके पास आएगा, उसे पेसा दे देना."


29 जनवरी को देनी है रंगदारी
दरअसल बदमाशों ने स्वर्णकार प्रकाश सोनी को यह धमकी दी है कि माता का थान क्षेत्र में स्थित रामसागर चौराहे पर 29 जनवरी के दिन शाम को 7:00 से 8:00 के बीच उसे रंगदारी देनी है यदि पैसे नहीं दिए तो उसके दो बेटे मारे जाएंगे. बदमाश ने यह भी धमकी दी है कि उसके हथियारबंद लडके चौराहे पर खड़े रहेंगे. उनमें से एक लड़का उसके पास आएगा और उसे पैसा देना है. स्वर्णकार की शिकायत पर महामंदिर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है कुछ अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम बनाई गई है जो जगह-जगह दबिश दे रही है.


जांच के लिए बनाई गई है टीम
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी भूषण यादव एडीसीपी भागचंद एसीपी देरावर सिंह महामंदिर एसएचओ लेखराज सियाग ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने इसके लिए लिए टीम बनाई हैं जल्द आरोपियों तक पहुंच कर कार्रवाई की जाएगी. दरअसल कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं अन्य जगह के सीसीटीवी फुटेज भी जांच किए जा रहे हैं इस मामले को लेकर टीम बनाई गई है और अब क्षेत्र में लगे सीसीटीवी वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं गौरतलब है कि जोधपुर में पहले भी रंगदारी को लेकर कई मामले सामने आ चुके हैं एक व्यापारी की तो गोली मारकर हत्या कर दी गई. लंबे समय के अंतराल के बाद एक बार फिर रंगदारी का खेल शहर में शुरू हो चुका है.


यह भी पढ़ें-


Priyanka Gandhi In Rajasthan: 'महंगाई हटाओ रैली' में केंद्र पर बरसीं प्रियंका गांधी, कहा- ये झूठ, लालच और लूट की सरकार है


Rajasthan Cabinet Reshuffle: शपथग्रहण समारोह का कांग्रेसी विधायकों ने किया बहिष्कार, कहा- महिलाओं को नहीं मिल रहा उचित प्रतिनिधित्व